वनप्लस (OnePlus) ने हाल ही में आगामी वनप्लस 12 (OnePlus 12) स्मार्टफोन के कुछ प्रमुख विशेषताओं की पुष्टि की है, इसके साथ ही कंपनी 9 नवंबर को कैमरा प्रदर्शन के बारे में विवरण प्रकट करने की तैयारी कर रही है. इस स्मार्टफोन के चिपसेट का नाम और डिस्प्ले विवरण पहले ही सार्वजनिक रूप से घोषित किया गया है, लेकिन वनप्लस अभी तक सभी विशेषताओं को खोलकर नहीं बताएगा, क्योंकि यह सिर्फ नए 5जी फोन के कैमरा इवेंट है, और समग्र लॉन्च इवेंट जल्द हो सकता है. विवरण चीन में सामने आ रहे हैं, इसलिए वनप्लस 12 (OnePlus 12 Launch) का लॉन्च पहले चीन में होने की संभावना है, और उसके बाद कंपनी इसे अन्य वैश्विक बाजारों में लॉन्च कर सकती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

OnePlus 12 Camera


वनप्लस 12 के बारे में लीक की गई जानकारी के अनुसार, फोन में एक बेहतर जूम कैमरा होने की संभावना है. प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का Sony IMX966 सेंसर होगा, जिसमें OIS सपोर्ट और f/1.7 अपर्चर होगा. यह फोन में मौजूदा वनप्लस 11 के 48 मेगापिक्सल के कैमरे की तुलना में एक महत्वपूर्ण अपग्रेड होगा. दूसरा कैमरा 48 मेगापिक्सल का Sony IMX581 अल्ट्रावाइड कैमरा होगा, जो 120-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू प्रदान करेगा. तीसरा कैमरा 64 मेगापिक्सल का 3x पेरिस्कोप टेलीफोटो शूटर होगा. वहीं सामने की तरफ 32MP का सेल्फी कैमरा होगा.


OnePlus 12 Design


चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर टीजर देखा गया है. टीजर में फोन का बैक कैमरा वैसा ही होगा, जो वनप्लस 11 में होगा. फोन में बेजल्स काफी पतला होगा. वॉल्यूम और पॉवर बटन लाइट साइड में हैं और पिछले मॉडल की तरह पंच होल डिस्प्ले डिजाइन मिलेगा. 


OnePlus 12 Display


कंपनी का दावा है कि फोन को A+ सर्टिफिकेट मिला है और डिस्प्ले में 2K रिजॉल्यूशन का सपोर्ट मिलेगा. डिस्प्ले साइज का अभी भी पता नही चल पाया है. फोन में पिछले साइज जैसा ही 6.7-इंच का डिस्प्ले हो सकता है. लीक्स में अभी कुछ पता नहीं चल पाया है.