वनप्लस ने अपना नया फोन वनप्लस 12 लॉन्च कर दिया है. साथ ही उन्होंने दो और प्रोडक्ट्स भी लॉन्च किए हैं. यह वनप्लस 11 का अपग्रेडेड वर्जन है, यानी पिछले साल जो फोन आया था उसका नया बेहतर मॉडल. इसमें काफी सारे बदलाव किए गए हैं और ये फोन अब पहले से ज्यादा दमदार है. बाजार में इसका मुकाबला iQOO 12 Pro, Vivo X100 जैसे फोन्स से होगा. आइए जानते हैं OnePlus 12 की कीमत और फीचर्स....


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

OnePlus 12 specifications


वनप्लस 12 जो ग्लोबल मार्केट में आया है, वही फोन चीन में पिछले साल के अंत से मिल रहा था. इसका डिजाइन भी पिछले फोन जैसा ही है, पीछे की तरफ एक गोल कैमरा वाला उभार है जो आधी गोली जैसा दिखता है. फोन पतला है और बीच में इसकी बॉडी मेटल की बनी है. खास बात ये है कि ये फोन धूल और पानी से सुरक्षित है.


OnePlus 12 में 6.82 इंच की बड़ी और घुमावदार AMOLED स्क्रीन है, जिसके ऊपर बीच में एक छोटा सा कैमरा छेद है. स्क्रीन बहुत शार्प है (QHD+ रिजॉल्यूशन) और बहुत स्मूथ चलती है (120Hz रिफ्रेश रेट). इसकी ब्राइटनेस भी बहुत ज्यादा है (4,500 nits), तो धूप में भी आपको स्क्रीन साफ दिखेगी.


OnePlus 12 Features


गेम खेलते समय बेहतर अनुभव के लिए इसमें खास टेक्नोलॉजी (Pixelworks X7 independent display processor) डाली गई है. साथ ही, ये फोन कई सारे स्टैंडर्ड्स को पूरा करता है जैसे HDR10+, Dolby Vision और DisplayMate A+. खास बात ये है कि आप गीले हाथों से भी इस फोन को इस्तेमाल कर सकते हैं (Aqua Touch technology). स्क्रीन को मजबूत बनाने के लिए ऊपर से Corning Gorilla Glass Victus 2 का इस्तेमाल किया गया है.


OnePlus 12 Camera


OnePlus 12 में पीछे की तरफ तीन कैमरे लगे हैं. पहला कैमरा 50MP का है और इसे Sony LYT 808 नाम दिया गया है. दूसरा कैमरा 48MP का है और ये चौड़ी फोटो लेने के लिए है। तीसरा कैमरा 64MP का है और इसमें दूर की चीजों को करीब से लेने में मदद करता है. सामने की तरफ सेल्फी लेने के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है. इन सब के अलावा, फोटो को और भी खूबसूरत बनाने के लिए इस फोन में फेमस कैमरा कंपनी Hasselblad की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है.


OnePlus 12 Battery


OnePlus 12 में बहुत तेज प्रोसेसर है जिसे Snapdragon 8 Gen 3 कहा जाता है. साथ ही, इसमें बहुत ज्यादा रैम (16GB तक) और स्टोरेज (512GB तक) दी गई है. फोन गर्म न हो, इसके लिए इसमें खास तकनीक (vapor chamber cooling system) का इस्तेमाल किया गया है. बैटरी की बात करें तो इसमें 5,400mAh की बड़ी बैटरी है जो पूरे दिन चल सकती है. साथ ही, ये फोन बहुत तेज चार्ज भी होता है (100W वायर्ड चार्जिंग)और भी खास बात ये है कि आप इससे दूसरे फोन को भी वायरलेस तरीके से चार्ज कर सकते हैं. सॉफ्टवेयर की बात करें तो ये फोन लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम Android 14 के साथ आता है.


OnePlus 12 price


OnePlus 12 दो रंगों में आता है - काला और हरा. भारत में इसकी शुरुआती कीमत 64,999 रुपये है, जो 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट के लिए है. 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 69,999 रुपये है. आप आज से ही इसे प्री-ऑर्डर कर सकते हैं और भारत में 30 जनवरी से और उत्तरी अमेरिका में 6 फरवरी से इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी. भारत में खरीदने वालों के लिए एक्सचेंज बोनस, 2,000 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट और कई अन्य लाभ मिल रहे हैं.