कमरे को सिनेमा हॉल बनाएगा OnePlus का धाकड़ डिस्प्ले वाला ये Smart TV! जानें फीचर्स और Launch Date
OnePlus TV 50 Y1S Pro Smart TV Launch: वनप्लस (OnePlus) आने वाले दिनों में एक नया स्मार्ट टीवी, OnePlus TV 50 Y1S Pro लॉन्च कर रहा है जिसमें आपको कई सारे शानदार फीचर्स दिए जा रहे हैं. आइए इस टीवी के बारे में डिटेल में जानते हैं..
OnePlus TV 50 Y1S Pro India Launch Date 4 July Check Features: स्मार्टफोन ब्रांड वनप्लस (OnePlus) एक नया स्मार्ट टीवी (OnePlus Smart TV)लॉन्च करने जा रहा है. पिछले कुछ दिनों से इस स्मार्ट टीवी, OnePlus TV 50 Y1S Pro को टीज किया जा रहा है और अब इसकी लॉन्च डेट (OnePlus TV 50 Y1S Pro Launch Date) का खुलासा हो गया है. आइए जानते हैं कि इसे आप कब खरीद सकते हैं और ये कौन से धांसू फीचर्स से लैस है..
OnePlus TV 50 Y1S Pro की Launch Date
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वनप्लस (OnePlus) ने आधिकारिक तौर पर अपने आने वाले स्मार्ट टीवी, OnePlus TV 50 Y1S Pro की लॉन्च डेट (Launch Date) का खुलासा कर दिया है. कंपनी ने बताया है कि उनका ये नया स्मार्ट टीवी 4 जुलाई को रिलीज कर दिया जाएगा और ये OnePlus TV 43 Y1S Pro का सक्सेसर है. ये स्मार्ट टीवी अमेजन इंडिया (Amazon India) पर लिस्ट किया गया है.
OnePlus TV 50 Y1S Pro का धाकड़ डिस्प्ले
नाम और टीजर के हिसाब से OnePlus TV 50 Y1S Pro में आपको 50-इंच का शानदार डिस्प्ले दिया जाने वाला है. ये स्मार्ट टीवी एमईएमसी तकनीक (MEMC Technology) और 4K यूएचडी (UHD) डिस्प्ले के साथ लॉन्च होने वाला है. रियल टाइम में इमेज की क्वॉलिटी को बेहतर करने के लिए इसमें गामा इंजन (Gamma Engine) भी दिया गया है. ये टीवी एचडीआर10 सपोर्ट (HDR10 Support) के साथ लॉन्च होगा.
OnePlus TV 50 Y1S Pro के बाकी फीचर्स
आमेज की लिस्टिंग के हिसाब से OnePlus TV 50 Y1S Pro में आपको डॉल्बी ऑडियो (Dolby Audio) सपोर्ट, 24W के स्पीकर के साथ आने वाला है. ये स्मार्ट टीवी सभी वनप्लस डिवाइसेज के साथ कम्पैटिबल भी होगा. आप वनप्लस की वॉच से भी टीवी की वॉल्यूम को बढ़ा या घटा सकेंगे. इसमें आपको स्लीप डिटेक्शन फीचर और साथ में 8GB का स्टोरेज दिया जा रहा है.इसमें शामिल स्मार्ट मैनेजर से आप इसके कई फंक्शन्स को कंट्रोल कर सकेंगे.
आपको बता दें कि अभी OnePlus TV 50 Y1S Pro की कीमत के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
ये खबर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.