नई दिल्ली. OnePlus Pad: खबरों की मानें तो प्रीमियम एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स ब्रांड OnePlus अपने पहले Tablet पर काम कर रहा है और इसे जल्द ही लॉन्च भी कर सकता है. शानदार डिस्प्ले और दमदार बैटरी के साथ इसमें आपको और भी कई सारे कमाल के फीचर्स मिल जाएंगे. आइए OnePlus के पहले Tablet, OnePlus Pad के बारे में और जानते हैं..


OnePlus Pad हो सकता है Launch


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मशहूर टिप्स्टर मुकुल शर्मा (Mukul Sharma) का यह दावा है कि ये स्मार्टफोन ब्रांड OnePlus Pad नाम के एक टैबलेट पर काम कर रहा है और इसका मास प्रोडक्शन भी शुरू कर चुका है. मुकुल शर्मा का यह भी कहना है कि इस Tablet को जल्द ही भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है. आइए OnePlus Pad के अनुमानित फीचर्स और कीमत पर एक नजर डालते हैं.


OnePlus Pad Battery


OnePlus Pad के फीचर्स और कीमत की बात करें तो Sam (Shadow_Leak) नाम के एक टिप्स्टर ने Twitter के जरिए इस बारे में जानकारी जारी की है. उनके हिसाब से इस Tablet में 10,090mAh की बैटरी दी जा सकती है और साथ में, 45W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल सकता है. खास बात यही है कि OnePlus Tab पहले कुछ Tablets में से है, जिसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा रहा है.


OnePlus Pad Features


बाकी फीचर्स की बात करें तो यह कहा जा रहा है कि OnePlus Pad क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर पर काम कर सकता है और इसमें आपको 6GB RAM के साथ 256GB का इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है. एंड्रॉयड 12 आउट ऑफ द बॉक्स पर चलने वाले OnePlus Pad में आपको 12.4-इंच का ओएलईडी (OLED) डिस्प्ले और 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है.


इसमें आपको फिंगरप्रिन्ट स्कैनर, 3.5mm का हेडफोन जैक, 13MP के मेन सेन्सर और 5MP के सेकेंडरी कैमरा वाला डुअल रीयर कैमरा सेटअप और सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा भी दिया जा रहा है.


आपको बता दें कि OnePlus Pad की कीमत के बारे में इतना पता चला है कि चीन में इसकी कीमत 2,999 युआन हो सकती है और उस हिसाब से भारत में ये 35,950 रुपये के आस पास में मिल सकता है. ध्यान देने वाली बात यह है कि OnePlus ने फिलहाल कहीं भी किसी Tablet का जिक्र नहीं किया है और ये सारी जानकारी केवल लीक्स पर ही आधारित है.