फोल्डेबल फोन भारत में तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं और कई कंपनियां अब फोल्डेबल फोन बनाने लगी हैं. OnePlus उन कंपनियों में से एक है जो भारतीय बाजार में धूम मचा रही है. कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर में भारत में OnePlus Open फोन को ₹1,39,999 की कीमत में लॉन्च किया था. यह फोन Emerald Dusk और Voyager Black दो रंगों में आता है. खबरों के अनुसार, इस फोन पर अब कोई खास डिस्काउंट या डील मिल सकती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

OnePlus Open Deal


अगर आप फोल्डेबल फोन लेने की सोच रहे थे, तो आपके लिए खुशखबरी है. सीमित समय के लिए, OnePlus Open फोन खरीदने पर आपको फ्री में OnePlus Watch 2 भी मिल रही है. अगर आप अभी OnePlus की वेबसाइट पर जाकर देखेंगे, तो आपको पता चलेगा कि 30 जून से पहले फोन ऑर्डर करने पर आपको ₹27,999 वाली OnePlus Watch 2 फ्री में मिल जाएगी. साथ ही, JioPlus पोस्टपेड प्लान के साथ आपको ₹15,000 तक के फायदे भी मिल सकते हैं.


OnePlus Open के बारे में


OnePlus Open फोल्डेबल फोन होने के बावजूद काफी पतला और स्लिम है. इसे मोड़ने पर एमERALD DUSK कलर वाला वेरियंट 11.7 mm मोटा होता है, वहीं VOYAGER BLACK कलर वाला वेरियंट 11.9 mm मोटा होता है. खोलने पर ये और भी पतला हो जाता है, एमERALD DUSK वाला 5.8 mm और VOYAGER BLACK वाला 5.9 mm.


आपके फोन की ऊंचाई की बात करें तो यह 153.4 मिलीमीटर लंबा है. इसकी चौड़ाई खोलने पर 143.1 मिलीमीटर और बंद करने पर 73.3 मिलीमीटर होती है. वजन की बात करें तो वॉयेजर ब्लैक का वजन लगभग 239 ग्राम है जबकि एमरल्ड डस्क का वजन लगभग 245 ग्राम है. 


OnePlus Open Display


फोन के सामने की तरफ, 7.82 इंच की बड़ी और फ्लेक्सिबल AMOLED डिस्प्ले है जिसे "Flexi-fluid AMOLED" कहते हैं. यह डिस्प्ले बहुत ज्यादा चमकदार है, इसकी अधिकतम चमक 2800 nits तक जा सकती है. आसान शब्दों में जितनी तेज धूप होगी, यह स्क्रीन उतनी ही अच्छी दिखाई देगी. इसके अलावा, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 2440 x 2268 पिक्सल है, जो बहुत ही शार्प और क्रिस्प तस्वीर देता है. फोन को बंद करने पर भी सामने एक छोटी डिस्प्ले होती है, जिसे सेकेंडरी डिस्प्ले कहते हैं. यह 6.31 इंच की है और 2K रिजॉल्यूशन के साथ 431 ppi पिक्सल डेंसिटी वाली है. खास बात यह है कि दोनों डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती हैं.


OnePlus Open Camera


OnePlus Open में तीन रियर कैमरे हैं - 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, जो सोनी के लेटेस्ट "पिक्सल स्टैक्ड" सेंसर के साथ आता है. साथ ही, इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) भी है, जो फोटो खींचते वक्त हाथ हिलने पर भी अच्छी फोटो लेने में मदद करता है. इसके अलावा, 64 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा है जो दूर की चीज़ों को जूम करके अच्छी फोटो लेने में मदद करता है और 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है जो एक साथ ज्यादा चीज़ें समेट कर फोटो खींच सकता है. यह कैमरा 4K क्वालिटी में 60 फ्रेम पर सेकंड की रफ्तार से वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है. आगे की तरफ दो सेल्फी कैमरे हैं - 32 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 20 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा. फ्रंट कैमरे में फेस अनलॉक, नाइटस्केप सेल्फी, सेल्फी HDR, टाइमलैप्स, डुअल-व्यू वीडियो और कई अन्य फीचर्स हैं.


OnePlus Open Battery


यह फोन बहुत तेज चलने वाला प्रोसेसर है जिसे स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 कहा जाता है. यह लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 13 पर चलता है जिसे खास तौर से OnePlus के लिए OxygenOS 13.2 बनाया गया है. बैटरी की बात करें तो, इसमें 4,805 mAh की दमदार बैटरी है जो बहुत जल्दी चार्ज हो जाती है. कंपनी का दावा है कि यह सिर्फ 42 मिनट में 1 से 100 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है और एक बार चार्ज करने पर पूरे एक दिन से ज्यादा चल सकती है. फोन के साथ चार्जर भी आता है.