Noida Metro Recruitment 2024: उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nmrcnoida.com पर जाकर अपडेट रह सकते हैं.
Trending Photos
Noida Metro Bharti 2024: नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (NMRC) ने जनरल मैनेजर (ऑपरेशन) पद के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 19 दिसंबर, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nmrcnoida.com पर जाकर अपडेट रह सकते हैं. आधिकारिक नोटिफिकेशन में कहा गया है: "अनेक्स्चर-ए (एन्क्लोज फॉर्मेट) के मुताबिक पूरी तरह से भरे हुए फॉर्म, सभी सर्टिफिकेट्स/ टेस्टिमोनल्स/ जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ, स्पीड पोस्ट या कोरियर के माध्यम से गुरुवार, 19 दिसंबर, 2024 से पहले इस ऑफिस में पहुंच जाना चाहिए. आवेदन का कोई अन्य तरीका स्वीकार नहीं किया जाएगा."
नोएडा मेट्रो भर्ती 2024: सैलरी
1,20,000 - 2,80,000 रुपये
नोएडा मेट्रो भर्ती 2024: आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु आखिरी तारीख तक 56 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
नोएडा मेट्रो भर्ती 2024: जरूरी योग्यता
किसी सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से इलेक्ट्रिकल/ मैकेनिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन/ इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार/ इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री या समकक्ष
नोएडा मेट्रो भर्ती 2024: जरूरी एक्सपीरिएंस
मेट्रो रेल, रेलवे या आरआरटीएस ऑपरेशन्स में ग्रुप ए/ एग्जीक्यूटिव का कम से कम 17 साल का एक्सपीरिएंस, जिसमें ऑपरेशनल सेफ्टी और ऑपरेशनल ट्रेनिंग शामिल है.
नोएडा मेट्रो भर्ती 2024: चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों को उनकी योग्यता और एक्सपीरिएंस के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए इनवाइट किया जा सकता है, जिसमें लिखित परीक्षा और/ या पर्सनल इंटरव्यू शामिल हो सकता है. इस प्रक्रिया में उनके नॉलेज, स्किल, एक्सपीरिएंस, योग्यता और शारीरिक क्षमताओं का मूल्यांकन किया जाएगा.
नोएडा मेट्रो भर्ती 2024: जरूरी डॉक्यूमेंट्स
आवेदन में यहां दिए गए डॉक्यूमेंट्स सेल्फ वेरिफाइड होने चाहिए.
एजुकेशनल सर्टिफिकेट्स कॉपी
अपॉइंटमेंट लेटर, जॉइनिंग लेटर, इनक्रीमेंट लेटर, प्रमोशन लेटर, तथा वर्तमान सैलरी और वर्तमान वेतनमान/ग्रेड में प्रमोशन दर्शाने वाले कार्यालय आदेश
करंट एंप्लॉयमेंट समेत सभी सर्विसेज के लिए सेवा प्रमाण पत्र/ एक्सपीरिएंस सर्टिफिकेट
पिछले तीन महीनों की सैलरी स्लिप
संबंधित विभाग से एनओसी, डी एंड एआर और सतर्कता मंजूरी
दिसंबर में होने वाला टीईटी एग्जाम पोस्टपोन, ये रहा ऑफिशियल नोटिफिकेशन
कहानी स्कूल टीचर की जो पहले ही अटेंप्ट में UPSC क्रैक कर बन गई IPS अफसर