नई दिल्ली: चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ओप्पो ने शुक्रवार को भारत में एक नया स्मार्टफोन Oppo A5 लॉन्च किया. इस स्मार्टफोन में टेक्सर्ड बैक पैनल है. इसमें ग्लास प्रोटेक्शन जैसे खास फीचर हैं. कंपनी ने इसकी कीमत भारत में 14,990 रुपये रखी है. यह ऑनलाइन और ऑफलाइन यानी खुदरा स्टोर में उपलब्ध है. कंपनी ने इसे नए मॉडल की संख्या में नए विकल्प के तौर पर विशेष तौर पर भारत में पेश किया है. कंपनी को इस हैंडसेट से काफी उम्मीदें हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसे भी पढ़ें: लॉन्च से ठीक पहले लीक हुए Oppo F9 Pro के फीचर्स, ये हो सकती है कीमत


Oppo A5 में क्या है खास
इसमें 6.2 इंच के आकार में HD+ फुलव्यू डिस्प्ले है. इसका रिजॉल्यूशन 1520x720 है. साथ ही फोन के सामने का हिस्सा 2.5D कर्व्ड ग्लास पैनल है. इसमें 1.8 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 SoC clocked प्रोसेसर है जो इस फोन की गति को तेज बनाता है. फोन का RAM 4 जीबी है. साथ ही इसमें 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज है. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड से आप 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं. 


दमदार बैटरी बैकअप 
बात अगर बैटरी की करें तो इसमें आपको शानदार 4230 एम्पीयर की बैटरी लगी है, जो लंबे समय तक आपका साथ देगी. कैमरे की बात करें तो Oppo A5 में 13MP+2MP डुअल रीयर कैमरा लगा है. प्राइमरी कैमरे का एपरचर f/2.2 है, जबकि सेकेंडरी कैमरा का एपरचर भी f/2.2 है. फ्रंट कैमरे की बात करें तो इसमें 8MP का सेल्फी कैमरा है. इसका एपरचर भी f/2.2 है. यह 296 फेशियल प्वॉइंट को पहचान सकता है


Xiaomi और Samsung से Oppo A5 का होगा मुकाबला
इसी प्रकार, Oppo A5 की कनेक्टिविटी में 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n है. ब्लुटूथ v4.2, GPS/A-GPS, माइक्रो यूएसबी और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक शामिल है. यह स्मार्टफोन नीले और लाल रंग में उपलब्ध है. चीन की इस कंपनी के इस नए हैंडसेट Oppo A5 का मुकाबला Xiaomi Redmi Note 5 Pro, Asus ZenFone Max Pro M1, Vivo Y83, Samsung Galaxy J6, and Nokia 6.1 Plus से होगा.