OpenAI ने लॉन्च किया ChatGPT सर्च इंजन, जानें इसमें क्या होगा खास
Advertisement
trendingNow12496685

OpenAI ने लॉन्च किया ChatGPT सर्च इंजन, जानें इसमें क्या होगा खास

ChatGPT Search Engine: ओपनएआई ने गुरुवार को अपने ChatGPT जेनेरेटिव AI चैटबॉट को सर्च इंजन क्षमताओं के साथ बढ़ाया है. अब स्टार्टअप वेब सर्च पर गूगल को चुनौती दे रहा है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं. 

OpenAI ने लॉन्च किया ChatGPT सर्च इंजन, जानें इसमें क्या होगा खास

OpenAI ChatGPT: ओपनएआई ने गुरुवार को अपने ChatGPT जेनेरेटिव AI चैटबॉट की क्षमताओं का विस्तार किया है. अब आप चैटबॉट को सर्च इंजन के रूप में भी इस्तेमाल कर पाएंगे. यह इसलिए किया गया ताकि गूगल के सर्च इंजन को चुनौती दी जा सके. कंपनी ने कहा कि अपग्रेड यूजर्स को वेब सोर्सेस के लिंक के साथ समय पर जवाब प्राप्त करने में मदद करेगा. पहले इसके लिए यूजर्क को सर्च इंजन की जरूरत होती थी. चैटजीपीटी में ये महत्वपूर्ण अपग्रेड AI चैटबॉट को रियल टाइम में की जानकारी प्रदान करने में सक्षम बनाता है.

कंपनी ने कहा कि ChatGPT का होमपेज अब मौसम के पूर्वानुमान और शेयर की कीमतों से लेकर स्पोर्ट्स और ब्रेकिंग न्यूज तक के विषयों पर सोर्स किए गए मैटेरियल के लिए सीधे टैब भी पेश कर सकता है. ओपनएआई वेबसाइट पर दिखाया गया नया इंटरफेस गूगल और गूगल मैप्स पर सर्च रिजल्ट्स के जैसे ही थे. साथ ही ये परप्लेक्सिटी के इंटरफेस के जैसे भी थे, जो एक अन्य AI से चलने वाला सर्च इंजन है जो गूगल का ज्यादा कन्वर्सेशनल वर्जन प्रदान करता है. इसमें जवाब के साथ स्रोर्सेस के बारे में भी बताया जाता है. ओपनएआई और परप्लेक्सिटी दोनों पर न्यूयॉर्क टाइम्स द्वारा कॉपीराइट कंटेंट को बिना अनुमति के स्क्रैप करने या उससे लिंक करने के लिए मुकदमा दायर किया गया है. 

इसमें क्या होगा खास?

एक अलग प्रोडक्ट लॉन्च करने के बजाय OpenAI ने पेमेंट करने वाले ग्राहकों के लिए सीधे ChatGPT में सर्च को इंटीग्रेट किया है. इसे चैटबॉट के मुफ्त वर्जन का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा. यूजर्स सर्च फीचर को डिफॉल्ट रूप से एक्टिवेट कर सकते हैं या इसे मैन्युअली भी एक्टिवेट कर सकते हैं. कंपनी ने कहा कि कोई भी वेबसाइट या पब्लिशर ChatGPT के सर्च रिजल्ट्स में दिखाई देने के लिए ऑप्ट-इन कर सकता है. ओपनएआई एक्टिव रूप से सिस्टम को और ज्यादा रिफाइन करने के लिए कंटेंट क्रिएटर्स से फीडबैक मांग रहा है.

यह भी पढें - WhatsApp लाया कस्टम चैट लिस्ट फीचर, जानें ये क्या है और कैसे करेगा आपकी मदद

सैम ऑल्टमैन का फेवरेट फीचर

गूगल और माइक्रोसॉफ्ट दोनों AI जवाबों को वेब रिजल्ट्स के साथ जोड़ते हैं. अभी के लिए इस फीचर में विज्ञापन शामिल नहीं होगा, जिससे ChatGPT गूगल की तुलना में काफी ज्यादा साफ-सुथरे रिजल्ट दे सकेगा. OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने गुरुवार को एक्स (पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर लिखा कि सर्च उनका "पसंदीदा फीचर है जिसे हमने 2022 में बॉट की शुरुआत के बाद से ChatGPT पर लॉन्च किया है." ऑल्टमैन ने Reddit पर जोड़ा कि "मुझे लगता है कि यह मेरे लिए आवश्यक जानकारी प्राप्त करने का एक तेज और आसान तरीका है." 

यह भी पढें - Google जल्दी लॉन्च करेगा Android 16, जानें इसमें क्या होगा खास

लॉन्च माइक्रोसॉफ्ट के साथ स्टार्टअप के लिंक के बारे में ज्यादा प्रश्न उठाएगा. जो गूगल के खिलाफ अपने बिंग खोज इंजन की पहुंच का विस्तार करने की भी कोशिश कर रहा है. ऑल्टमैन ने अपनी कंपनी को एक इंटरनेट पावरहाउस बनने को तौर पर स्थापित किया है. 

Trending news