Oppo ने पिछले साल लॉन्च किए अपने Oppo Reno 10 Pro स्मार्टफोन की कीमत में ₹2,000 की कटौती कर दी है. यह एक यूनिक डिजाइन वाला मिड-रेंज फोन है, इसलिए इसे खरीदने का यह अच्छा समय हो सकता है. इस फोन में FHD+ डिस्प्ले और क्वालकॉम चिपसेट है. साथ ही, यह 80W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है. बता दें, कंपनी ने पिछले साल जुलाई में Oppo Reno 10 Pro को 39,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. आइए जानते हैं नई कीमत और फीचर्स....


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Oppo Reno 10 Pro Price Cut In India


Oppo ने अपने Reno 10 Pro फोन की कीमत में ₹2,000 कम कर दी है. अब आप इसे ₹37,999 में खरीद सकते हैं. यह फोन दो रंगों - सिल्वरी ग्रे और ग्लॉसी पर्पल में मिलता है.


Oppo Reno 10 Pro specifications


Oppo Reno 10 Pro में 6.7 इंच की बड़ी स्क्रीन है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2412 पिक्सल है. यह स्क्रीन बहुत स्मूथ है क्योंकि इसकी रिफ्रेश रेट 120Hz है और इसकी चमक 950 निट्स तक जा सकती है. स्क्रीन की सुरक्षा के लिए ऊपर से AGC DT-Star2 ग्लास लगा है. इस फोन में Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर है. साथ ही इसमें 12GB रैम और 256GB स्टोरेज है. यह मिड-रेंज फोन है जो Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, जिसके ऊपर ColorOS 13 का लेटेस्ट वर्जन दिया गया है.


Oppo Reno 10 Pro Camera & Battery


Oppo Reno 10 Pro में तीन पीछे वाले कैमरे हैं. मुख्य कैमरा 50MP का है, एक वाइड एंगल कैमरा है जो 8MP का है और एक जूम करने वाला कैमरा है जो 32MP का है. सेल्फी लेने के लिए सामने की तरफ भी 32MP का कैमरा दिया गया है. इस फोन में 4600 mAh की बैटरी है जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.