Oppo Reno 13 Series: आ रहा है iPhone 16 जैसा डिजाइन वाला Smartphone! पहली तस्वीर हुई Leak
Oppo ने पुष्टि की है कि वो अगले महीने भारत में Oppo Reno 13 सीरीज़ लॉन्च करेगी. लॉन्च से पहले कंपनी ने आने वाले Oppo Reno 13 सीरीज़ के फोन का डिजाइन और कुछ खासियतें बताई हैं.
Oppo जल्द ही अपने Reno सीरीज़ के नए फोन लॉन्च करने वाला है. इस चीनी स्मार्टफोन कंपनी ने पुष्टि की है कि वो अगले महीने भारत में Oppo Reno 13 सीरीज़ लॉन्च करेगी. लॉन्च से पहले कंपनी ने आने वाले Oppo Reno 13 सीरीज़ के फोन का डिजाइन और कुछ खासियतें बताई हैं. एक पॉपुलर टिप्सटर ने फोन की पहली तस्वीर एक्स पर शेयर कर दी है, जिसमें फोन के पीछे के डिजाइन को दिखाया गया है. फोन का कैमरा मॉड्यूल iPhone 16 जैसा नजर आ रहा है. आइए जानते हैं डिटेल में....
Oppo Reno 13 series
Oppo ने पुष्टि की है कि आने वाले Oppo Reno 13 सीरीज़ में दो फोन होंगे - Oppo Reno 13 Pro और Oppo Reno 13. कंपनी ने बताया है कि Oppo Reno 13 Pro दो रंगों में आएगा - ग्रेफाइट ग्रे और मिस्ट लैवेंडर. वहीं, Reno 13 दो रंगों - आइवरी व्हाइट और ल्यूमिनस ब्लू में उपलब्ध होगा.
टिप्स्टर ईशान अग्रवाल ने X पर फोन की पहली तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में ब्लू/पर्पल कलर नजर आ रहा है, जिसे चीन में लॉन्च नहीं किया गया था. इसका बैक पैनल आईफोन जैसा नजर आ रहा है.
Oppo Reno 13 series: कैसा है डिजाइन?
Oppo Reno 13 में मैट और ग्लॉसी फिनिश का मिश्रण है. कंपनी ने बताया कि "Reno 13 और Reno 13 Pro पर ये अनोखे टेक्सचर ग्रेस्केल एक्सपोजर लेजर डायरेक्ट राइटिंग तकनीक से बनाए गए हैं. इस तकनीक से अलग-अलग कोणों से देखने पर रोशनी और छाया का खेल बनता है और सभी वेरिएंट्स को एक चमकदार और प्रीमियम लुक मिलता है.
Reno 13 Pro का वजन 195 ग्राम है, जबकि Reno 13 का वजन 181 ग्राम है. इन दोनों फोन को बहुत ही खूबसूरती से डिजाइन किया गया है. पीछे की तरफ ग्लास का एक खास तरह का इस्तेमाल किया गया है और सामने की तरफ Corning Gorilla Glass 7i लगा हुआ है. Reno 13 Pro में बहुत ही कम किनारे हैं (सिर्फ 1.62mm) और 93.8% स्क्रीन स्पेस है, जबकि Reno 13 में 1.81mm किनारे हैं और 93.4% स्क्रीन स्पेस है.
इस सीरीज़ के फोन में धूल और पानी से सुरक्षा के लिए तीन तरह की रेटिंग दी गई है. IP66 रेटिंग का मतलब है कि ये फोन पानी के छींटों से सुरक्षित रहेंगे. IP68 रेटिंग से पता चलता है कि ये फोन 1.5 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक डूबे रह सकते हैं, हालांकि ओप्पो की लैब में इसे 2 मीटर तक टेस्ट किया गया है. इसके अलावा, IP69 रेटिंग से पता चलता है कि ये फोन 80 डिग्री सेल्सियस तक के गर्म पानी के तेज दबाव से भी प्रभावित नहीं होंगे.