OPPO Reno 8 5G Sale in India Price on Flipkart: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो (OPPO) ने हाल ही में एक नई स्मार्टफोन सीरीज, OPPO Reno 8 Series लॉन्च कर दी है. इस सीरीज में दो स्मार्टफोन्स, OPPO Reno 8 5G और OPPO Reno 8 Pro 5G लॉन्च किये गए हैं. जहां इस सीरीज का प्रो मॉडल पहले से ही सेल के लिए उपलब्ध किया जा चुका है, OPPO Reno 8 5G को 25 जुलाई, 2022 यानी आज सेल के लिए उपलब्ध किया गया है. इस फोन की कीमत 30 हजार रुपये है लेकिन गलिपकर्त (Flipkart) से इसे आप 23 हजार रुपये के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं.. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

OPPO Reno 8 5G Price 


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ओप्पो (OPPO) ने अपनी इस नई स्मार्टफोन सीरीज के बेस मॉडल, OPPO Reno 8 5G को एक ही स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है. इस फोन के 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले सिंगल वेरिएंट को 29,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है और इसी कीमत पर यह फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है. 


OPPO Reno 8 5G Discount 


इस स्मार्टफोन डील पर फ्लिपकार्ट (Flipkart) कई सारे आकर्षक ऑफर्स दे रहा है. OPPO Reno 8 5G का पेमेंट करते समय अगर आपने ICICI Bank, SBI या HDFC Bank का क्रेडिट/डेबिट कार्ड इस्तेमाल किया या फिर Kotak Bank के क्रेडिट कार्ड को यूज किया तो आपको 3 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा जिसके बाद आपके लिए इस फोन की कीमत 26,999 रुपये हो जाएगी. 


इतना ही नहीं, अपने पुराने स्मार्टफोन के बदले में OPPO Reno 8 5G को खरीदकर आप 20 हजार रुपये तक की बचत कर सकते हैं. अगर आपको इस एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ मिल जाता है तो आपके लिए इस स्मार्टफोन की कीमत 26,999 रुपये से और कम होकर 6,999 रुपये रह जाएगी. इस तरह, आप OPPO Reno 8 5G को 23 हजार रुपये के बंपर डिस्काउंट पर खरीद सकेंगे. 


OPPO Reno 8 5G Specifications 


OPPO Reno 8 5G में आपको 6.43-इंच का फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले, 8GB RAM और 128GB का इंटरनल स्टोरेज, 4500mAh की बैटरी और 80W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा रहा है. ये 5G स्मार्टफोन Mediatek Dimensity 1300 चिपसेट पर काम करेगा और 32MP के फ्रंट कैमरे से लैस होगा. OPPO Reno 8 5G में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा रहा है जिसमें 50MP का प्राइमेरी सेंसर, 8MP का दूसरा और 2MP का तीसरा सेंसर दिया जा रहा है. एक साल की वॉरन्टी वाला ये स्मार्टफोन ऑडियो जैक के साथ लॉन्च किया गया है. 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.