परपोते के लिए PAN कार्ड बनवाना पड़ा भारी, नाक के नीचे से निकल गए लाखों, कैसे?
PAN Card Scam: ऑनलाइन स्कैम का एक मामल उत्तर प्रदेश के कानपुर से सामने आया है. यहां के रहने वाले एक शख्स ने अमेरिका में अपने परपोते के लिए पैन कार्ड बनवाने की कोशिश में 7 लाख रुपये गंवा दिए. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.
Online Scam: आज के समय में ऑनलाइन स्कैम काफी आम हो गए हैं. आए दिन स्कैमर्स किसी न किसी तरीके से लोगों के साथ फ्रॉड करने की कोशिश करते हैं. जब तक लोगों को स्कैम का एहसास होता है तब तक काफी देर हो चुकी होती है. ऐसा ही एक मामल उत्तर प्रदेश के कानपुर से सामने आया है. यहां के रहने वाले एक शख्स ने अमेरिका में अपने परपोते के लिए पैन कार्ड बनवाने की कोशिश में 7 लाख रुपये गंवा दिए. सुरेश चंद्र शर्मा नाम के व्यक्ति पैन कार्ड आवेदन के लिए ग्राहक सेवा सहायता की तलाश करते समय ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गए. आइए आपको बताते हैं कैसे.
गारंटर बनने के बहाने ली जानकारी
पीड़ित अमेरिका में अपने परपोते के लिए पैन कार्ड बनवाना चाहते थे. दो लोगों ने खुद को प्रतिनिधि बताकर उनसे कार्ड के लिए गारंटर बनने के बहाने उनकी बैंकिंग जानकारी हासिल की. इसके बाद उन्होंने धोखाधड़ी से उनके बैंक अकाउंट से 7.7 लाख से ज्यााद रुपये निकाल लिए. फिलहाल, पुलिस ने आइटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें - Zomato को झटका देने की तैयारी में Swiggy, शुरू करेगी ये नई कंपनी, जानें क्या है प्लान
पीड़ित ने पुलिस को क्या कहा
एफआईआर में पीड़ित ने बताया कि उन्होंने अपने परपोते कनिष्क पाण्डेय के लिए पैन कार्ड आवेदन करने के लिए ऑनलाइन सर्च किया था. इस दौरान खुद को ग्राहक सेवा प्रतिनिधि बताने वाले दो लोगों अविनाश अवस्थी और राजीव रंजन ने उन्हें बताया कि उन्हें पैन कार्ड के लिए गारंटर बनना होगा. उन्होंने उनका आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंकिंग डिटेल्स लिए.
यह भी पढ़ें - डेंगू-मलेरिया से इंश्योरेंस दे रही ये App, मात्र 59 रुपये में 1 लाख का कवर
दो ट्रांजैक्शन में निकाले पैसे
नवंबर में दोनों ने पीड़ित के दो बैंक अकाउंट से 1,40,071 रुपये और 6,30,071 रुपये निकाले. कुल मिलाकर पीड़ित के अकाउंट से 7,70,142 रुपये निकाले गए. पीड़ित को जब अपने अकाउंट से ट्रांजैक्शन का पता चला तो उन्होंने अपने बैंकों, पुलिस आयुक्त, काकादेव पुलिस और राष्ट्रीय साइबर अपराध पोर्टल में शिकायत दर्ज कराई.