Panasonic ने लॉन्च किए Smart ACs, कीमत 33,990 रुपये से शुरू
Panasonic ने 2024 के लिए कई नए एयर कंडीशनर बनाए हैं, जिनमें से ये खास एयर कंडीशनर भी शामिल हैं. आप इन्हें ऑनलाइन और दुकानों से खरीद सकते हैं. ये तीन साइज में आते हैं: 1 टन, 1.5 टन और 2 टन. Panasonic `मेक इन इंडिया` के तहत सभी एयर कंडीशनर भारत में ही बनाती है.
Panasonic ने भारत का पहला ऐसा कमरे वाला एयर कंडीशनर (AC) बनाया है जो "Matter" नाम की टेक्नोलॉजी से चलता है. इस टेक्नोलॉजी को "Miraie" नाम दिया गया है. Panasonic ने 2024 के लिए कई नए एयर कंडीशनर बनाए हैं, जिनमें से ये खास एयर कंडीशनर भी शामिल हैं. आप इन्हें ऑनलाइन और दुकानों से खरीद सकते हैं. ये तीन साइज में आते हैं: 1 टन, 1.5 टन और 2 टन. Panasonic 'मेक इन इंडिया' के तहत सभी एयर कंडीशनर भारत में ही बनाती है. यह काम हरियाणा के टेक्नोपार्क प्लांट में होता है.
Panasonic smart AC 2024 Price
पैनसोनिक के नए एयर कंडीशनर 33,990 रुपये से शुरू होते हैं. आप इन्हें सभी लीडिंग आउटलेट, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और पैनसोनिक ब्रांड स्टोर पर खरीद सकते हैं.
Panasonic smart AC 2024 Features
पैनसोनिक के नए एयर कंडीशनर कई टेक्नोलॉजी से लैस हैं. इनमें जेटस्ट्रीम, कन्वर्टी7 (7 तरह की ठंडक सेटिंग्स), एयरोविंग्स और 4-वे इनफ्लो शामिल हैं. साथ ही, ये एयर कंडीशनर पैनसोनिक की नैनो X और नैनो G तकनीक से हवा को साफ रखते हैं. ये तकनीक हवा में मौजूद धूल, बैक्टीरिया और वायरस को खत्म कर देती हैं.
इनमें इन्वर्टर, ECOTOUGH, ShieldBlu+, ECONAVI (बिजली बचाने के लिए), AG Clean+, और Crystal Clean जैसी तकनीकें शामिल हैं. ये टेक्नोलॉजी सुनिश्चित करती हैं कि आपका एयर कंडीशनर लंबे समय तक चले और कम बिजली खर्च करे.
ये एयर कंडीशनर स्मार्ट लिविंग के लिए भी तैयार हैं. इसमें Matter टेक्नोलॉजी है जो अलग-अलग स्मार्ट डिवाइसों को आपस में जोड़ती है. साथ ही, Miraie (पैनसोनिक का स्मार्ट लिविंग प्लेटफॉर्म) और True AI भी मौजूद हैं.