नई दिल्ली: ऑनलाइन पेमेंट ऐप पेटीएम (Paytm) की सर्विस गुरुवार रात ठप हो गई है, जिसके कारण यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐप खोलते ही सर्विस नॉट अवेलेबल प्लीज ट्राई अगेन लेटर (Service Not Available) का मैसेज स्क्रीन पर शो हो रहा है. 


ट्विटर पर शिकायत कर रहे लोग


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके बाद से ही हजारों यूजर्स माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) पर पेटीएम को टैग करते हुए समस्या के बारे में बता रहे हैं और इसे जल्द ठीक करने के बोल रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि उन्हें पेटीएम से पेमेंट करने में दिक्कत आ रही है क्योंकि ऐप ने काम करना बंद कर दिया है. ये समस्या करीब 9 बजकर 30 मिनट के आसपास शुरू हुई, जिसका अभी तक समाधान नहीं हो सका है.



पेटीएम मनी ने जारी किया बयान


पेटीएम मनी (Paytm Money) ने ट्वीट करते हुए कहा है कि, 'अकमाई, डीएनएस प्रोवाइडर की वजह से सेवा प्रभावित हुई है. हम जल्द उन्हें दुरुस्त करने के लिए सक्रिय तौर पर काम कर रहे हैं.' इसके साथ ही, तकनीकी दिक्कतों की वजह से Paytm के अलावे FedEx, Paytm Money, NDTV, Cricinfo, Cricbuzz, Hotstar, SonyLiv, Airbnb, Hsbc की साइट्स भी नहीं खुल पा रही है. 



LIVE TV