Paytm Holi Sale 2021: कपड़ों से लेकर Smartphones तक में मिल रहा Heavy Discount
Paytm Holi Sale 2021 में आप होम अप्लायंस में भी शानदार डील पा सकते हैं. आप इस सेल में 45 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ एयर कंडिशन खरीद सकते हैं. सेल में 60 फीसदी डिस्काउंट के साथ स्मार्टटीवी खरीदे जा सकते हैं. इस होली सेल में वाशिंग मशीन और फ्रीज में भी अच्छा खासा डिस्काउंट दिया जा रहा है.
नई दिल्ली: होली की तैयारी शुरू कर दीजिए. रंगों के इस त्योहार के लिए Paytm Mall इस बार एकदम खास Maha Shopping Festival लेकर आ गया है. इस बार आपको कपड़ों से लेकर वाशिंग मशीन-फ्रीज और स्मार्टफोन्स में जबर्दस्त डिस्काउंट मिल रहा है. फटाफट जानिए क्या हैं Paytm Holi Sale 2021 के ऑफर्स...
स्मार्टफोन्स में मिल रहा 60 प्रतिशत तक का डिस्काउंट
Paytm साइट के मुताबिक आपको स्मार्टफोन्स में अच्छा-खासा डिस्काउंट मिल सकता है. यहां iPhone, Samsung और Oppo जैसे बड़े ब्रैंड्स में 60 प्रतिशत तक की छूट मिल रही है. इसके अलावा सैमसंग स्मार्टफोन्स में 4,999 रुपये तक का कैशबैक भी मिलेगा. साथ ही टैबलेट्स में 40 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा.
35 प्रतिशत छूट के साथ मिल रहे लैपटॉप
जानकारी के अनुसार इस होली सेल में आपको लैपटॉप में भी खासा डिस्काउंट मिलेगा. यहां आप HP Laptops में आपको 20 प्रतिशत की छूट मिलेगी. इसके अलावा Lenovo Laptops में 35% डिस्काउंट मिल रहा है.
होम अप्लायंस में भी भारी छूट
Paytm Holi Sale 2021 में आप होम अप्लायंस में भी शानदार डील पा सकते हैं. आप इस सेल में 45 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ एयर कंडिशन खरीद सकते हैं. सेल में 60 फीसदी डिस्काउंट के साथ स्मार्टटीवी खरीदे जा सकते हैं. इस होली सेल में वाशिंग मशीन और फ्रीज में भी अच्छा खासा डिस्काउंट दिया जा रहा है.
टी-शर्ट में 80 प्रतिशत तक की छूट
होली और गर्मी के मौसम के लिए अगर आप टी-शर्ट खरीदना चाहते हैं तो ये सेल आपके लिए वरदान साबित होने वाली है. आप इस सेल में 60-80 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ टी-शर्ट खरीद सकते हैं. इसके अलावा शर्ट्स और ट्राउजर में 60 प्रतिशत और साड़ियों में 70 फीसदी तक का डिस्काउंट मिलेगा.
ये भी पढ़ें: Free में मिलेगा Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन, Jio, Airtel और Vi दे रहे शानदार ऑफर
आप हेडसेट पर 60 फीसदी तक, ट्रिमर पर 50 फीसदी, पेन ड्राइव पर 30 फीसदी और पावर बैंक पर 65 फीसदी तक की छूट पा सकते हैं. इनके अलावा, हेडफोन, हेडसेट, स्पीकर और मोबाइल एक्सेसरीज पर 3000 रुपये तक का कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं.