घर बन जाएगा थियेटर! यहां थोक के भाव में मिल रहा 55-इंच का Smart TV; भरा पड़ा है Stock

FLIPKART ELECTRONICS DAY SALE: फ्लिपकार्ट पर इलेक्ट्रॉनिक्स डे सेल शुरू हो चुकी है. यह सेल 22 मार्च से शुरू हुई है और 26 मार्च तक चलेगी. इस सेल में स्मार्ट टीवी, एयर कंडीशनर, वॉशिंग मशीन, फैन्स, रेफरीजरेटर जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स पर धमाकेदार डिस्काउंट्स दिए जा रहे हैं. अगर आप अपने पुराने टीवी से बोर हो गए हैं और 55-इंच का स्मार्ट टीवी खरीदना चाह रहे हैं तो हम आपके सबसे ज्यादा बिकने वाले और किफायती स्मार्ट टीवी के बारे में बताने वाले हैं. लिस्ट में Thomson, Blaupunkt, Kodak, Vu, Acer जैसी कंपनियों के स्मार्ट टीवी शामिल हैं.

1/5

Thomson Oathpro Max 55 inch Smart TV

Thomson Oathpro Max 55 inch Smart TV कंपनी का सबसे पॉपुलर स्मार्ट टीवी है. इसकी MRP 54,999 रुपये है. लेकिन फ्लिपकार्ट पर सिर्फ 27,999 रुपये में उपलब्ध है. टीवी पर 49 परसेंट का डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा SBI क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल करने पर 1500 रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा.

2/5

Blaupunkt Cybersound 55 inch Smart TV

Blaupunkt Cybersound 55 inch Smart TV की MRP 55,999 रुपये है. लेकिन फ्लिपकार्ट पर 30,999 रुपये में उपलब्ध है. टीवी पर 44 परसेंट की छूट मिल रही है. SBI क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल करने पर 1500 रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा. इसके अलावा 7 हजार रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी है.

3/5

Acer I Series55 inch Smart TV

Acer I Series55 inch Smart TV की MRP 40,990 रुपये है, लेकिन फ्लिपकार्ट पर 26,999 रुपये में उपलब्ध है. यानी 34 परसेंट का डिस्काउंट मिल रहा है. टीवी पर 7 हजार रुपये का एक्सचेंज ऑफर है.

4/5

KODAK CA Series 55 inch Smart TV

KODAK CA Series 55 inch Smart TV की MRP 47,999 रुपये है. लेकिन फ्लिपकार्ट पर 29,999 रुपये है. इस पर 37 परसेंट का डिस्काउंट है. SBI क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल करने पर 1500 रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा. इसके अलावा 4,789 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी है.

5/5

Vu GloLED 55 inch Smart Google TV

Vu GloLED 55 inch Smart Google TV की MRP 65,000 रुपये है. लेकिन फ्लिपकार्ट पर 37,990 रुपये है. टीवी पर 41 परसेंट का डिस्काउंट दिया जा रहा है. टीवी पर 16,900 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी है.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link