5G India: 5जी सर्विस इस्तेमाल करने के लिए खर्च करने पड़ सकते हैं हजारों रुपये! जान लीजिए वजह

Jio Airtel Vi 5G in India: 5G सर्विसेज को भारत में लॉन्च कर दिया गया है और रिलायंस जियो (Reliance Jio) और एयरटेल (Airtel) ने इस सर्विस को शुरू भी कर दिया है. बता दें कि 5G इस्तेमाल करने के लिए आपको हजारों रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं. आइए जानते हैं कि इसके पीछे की वजह क्या है और ऐसा क्या किया जा सकता है जिससे आपको कम से कम पैसे खर्च करने पड़ें..

1/6

5G यूज करने के लिए हजारों रुपये उन लोगों को खर्च करने पड़ सकते हैं जिनके पास एक 5G स्मार्टफोन नहीं है. ऐसा इसलिए है क्योंकि 5G यूज करने के लिए जरूरी है कि आपके पास एक 5G स्मार्टफोन हो, जिसके बिना आप इस इंटरनेट सर्विस का फायदा नहीं उठा सकते हैं. हम आपको कुछ ऐसी डील्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें आप कम खर्चे में 5G स्मार्टफोन खरीद सकें. फ्लिपकार्ट बिग दश्हेरा सेल (Flipkart Big Dussehra Sale) के ऑफर्स पर नजर डालते हैं.. 

2/6

पोको के इस 64GB स्टोरेज वाले 5G स्मार्टफोन को 15,999 रुपये की जगह फ्लिपकार्ट पर 11,499 रुपये में बेचा जा रहा है. HDFC Bank के कार्ड्स को यूज करके 500 रुपये और एक्सचेंज ऑफर से 10,950 रुपये तक बचाए जा सकते हैं. 

3/6

4GB RAM और 64GB ROM वाले इस रेडमी के 5G स्मार्टफोन को 12,999 रुपये में बेचा जा रहा है जबकि इसकी असली कीमत 16,999 रुपये है. HDFC Bank के क्रेडिट या डेबिट कार्ड को इस्तेमाल करके आप 750 रुपये तक बचा सकते हैं और पुराने फोन के बदले में इसे खरीदकर 12,400 रुपये तक की बचत की जा सकती है. 

4/6

23,999 रुपये के सैमसंग के इस 5G स्मार्टफोन को 13,999 रुपये में बेचा जा रहा है. बैंक ऑफर से 750 रुपये और एक्सचेंज ऑफर से 13,450 रुपये तक बचाए जा सकते हैं. इस फोन को आप नों-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं. 

5/6

ओप्पो के इस 5G फोन को 16,499 रुपये में खरीदा जा सकता है जबकि इसकी असली कीमत 20,999 रुपये है. एक्सचेंज ऑफर से 15,150 रुपये तक की बचत और HDFC Bank के कार्ड्स यूज करने से 750 रुपये बचाए जा सकते हैं. 

6/6

वीवो के 128GB स्टोरेज वाले 5G स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट सेल में 19,990 रुपये की जगह 15,990 रुपये में बेचा जा रहा है. किसी भी बैंक के कार्ड्स से पेमेंट करके हजार रुपये की छूट मिलेगी और HDFC Bank के कार्ड्स को यूज करके हजार रुपये और बचाए जा सकते हैं. पुराने फोन के बदले में इसे खरीदकर भी 15,150 रुपये तक की छूट पाई जा सकती है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link