Airtel प्रीपेड ग्राहकों के लिए Good News! अब मिलेगा FREE में 5GB डेटा

प्रीपेड ग्राहकों को Free Data का कूपन एसएमएस के जरिए भेजा जाएगा. अगर एसएमएस में कूपन नहीं मिले तो यूजर एयरटेल थैंक्स ऐप (Airtel Thanks App) के My Coupon सेक्शन में जाकर भी इसे क्लेम कर सकते हैं.

Dec 02, 2020, 08:32 AM IST
1/5

इस ऐप को डाउनलोड करने पर मिलेगा मुफ्त डेटा

टेक साइट TelecomTalk के अनुसार एयरटेल ने अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए ही 5जीबी मुफ्त इंटरनेट डेटा देने का फैसला किया है. इसके लिए ग्राहकों को अपने मोबाइल पर Airtel Thanks का ऐप डाउनलोड करना होगा.

2/5

नए ग्राहकों के लिए है ऑफर

प्राप्त जानकारी के मुताबिक एयरटेल का नया 4G सिम खरीदने या फिर अपने कनेक्शन को 4G नेटवर्क में अपग्रेड कराने पर इस ऑफर का लाभ उठाया जा सकता है.

3/5

ऐप डाउनलोड करते ही मिलेगा कूपन

एयरटेल के नए ऑफर के अनुसार ग्राहक जैसे ही Airtel Thanks का ऐप डाउनलोड करेंगे, उन्हें 1GB मुफ्त डेटा का कूपन मिल जाएगा. फिर आने वाले समय में बाकी 4जीबी डेटा भी दे दिया जाएगा.

4/5

हर 72 घंटे में मिलेगा 1GB डेटा

एयरटेल ऑफर में ऐप डाउनलोड करने के बाद यूजर को अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर कराना होगा. इसके बाद हर 72 घंटे में 1GB डेटा का कूपन यूजर के मोबाइल में भेज दिया जाएगा.

5/5

ऐसे चेक करें मुफ्त डेटा का कूपन

प्रीपेड ग्राहकों को मुफ्त डेटा का कूपन एसएमएस के जरिए भेजा जाएगा. अगर एसएमएस में कूपन नहीं मिले तो यूजर एयरटेल थैंक्स ऐप में My Coupon सेक्शन में जाकर भी इसे क्लेम कर सकते हैं.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link