Meerut Hair Growth Medicine: मेरठ में मिल रही बाल उगाने की दवाई, 20 रुपए में गंजापन दूर करवाने टूट पड़ी भीड़
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2561572

Meerut Hair Growth Medicine: मेरठ में मिल रही बाल उगाने की दवाई, 20 रुपए में गंजापन दूर करवाने टूट पड़ी भीड़

Meerut Hair Growth Medicine: मेरठ के लिसाड़ी गेट के समर गार्डन में गंजे लोगों की भीड़ उस वक्त टूट पड़ी, जब महज 20 रुपये में बाल उगाने की दवा मिलने लगी. हालात ऐसे हो गए कि लोगों को टोकन देकर लाइन में खड़ा कराया गया. जानिए पूरा मामला

Hair Growth Medicine

Meerut Hair Growth Medicine: मेरठ में उस वक्त भयंकर भीड़ लग गई, जब गंजे लोग बाल उगाने की दवा लगवाने के लिए पहुंचे. इस दवा की कीमत सिर्फ 20 रुपये थी. हालात ऐसे बन गए कि लोगों को टोकन देकर लाइन में खड़ा कराया गया. दावा है कि इस दवा को लगाने से सिर पर बाल आ जाएंगे. हालांकि, प्रशासन को इसकी खबर नहीं थी. इतना ही नहीं आयोजक ने भी भीड़ जमा करने की कोई परमिशन नहीं दिखाई.

क्या है पूरा मामला?
यह पूरा मामला मेरठ के लिसाड़ी गेट के समर गार्डन का है. जहां शौकत बैंकट हॉल में बिजनौर के रहने वाले सलमान और अनीस साथियों के साथ दवा लगाने के लिए रविवार को पहुंचे. पहले से सलमान दिल्ली के मंडोला में सिर पर बाल उगाने की दवाई लगाते हैं और अब मेरठ में दवाई लगाने अपनी टीम के साथ पहुंचे. मेरठ में रविवार और सोमवार को दवाई लगाने का समय निर्धारित है. वहीं, दिल्ली में मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को दवा लगाई जाती है.

कितनी है इस दवा की कीमत?
खबरों की मानें तो दवा लगवाने वाले हर व्यक्ति से 20 रुपये लिए जा रहे थे. साथ ही 300 रुपये की एक तेल की शीशी भी दी जा रही थी. हैरान करने वाली बात तो यह है कि जो लोग दवा लगा रहे थे वो खुद गंजे थे. इसके बावजूद शौकत बैंकट हॉल में भयंकर भीड़ टूट पड़ी. भीड़ सड़क तक पहुंच गई और देखते ही देखते अव्यवस्था फैल गई. जब दवा लगाने वाले लोगों से भीड़ जमा करने की परमिशन मांगी गई तो वह बहाने बनाने लगे. 

देश के कोने से आते हैं लोग
खबरों की मानें तो देश का कोई ऐसा कोना नहीं है, जहां से लोग दवा लगवाने के लिए नहीं आते हो. वैसे तो यह दवा दिल्ली में लगाई जाती है. साथ ही अन्य दवाइयां भी दिल्ली में ही लगाई जाएगी, लेकिन अब यह मेरठ में भी शुरू की गई है. जहां गंजे लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. 

यह भी पढ़ें: Ajab Gajab News: कैदी ने संभाली बाइक की कमान और सिपाही बना सवारी... मैनपुरी का ये वीडियो वायरल

Trending news