Amazon Fab Phones Fest: 200 रुपये से कम में घर लाएं शानदार Smartphones, जानें ऑफर्स

नई दिल्ली. देश की प्रमुख ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन (Amazon) पर 10 अप्रैल से अमेजन फैब फोन्स फेस्ट (Amazon Fab Phones Fest) सेल चल रही है जिसमें आपको हर ब्रांड के स्मार्टफोन पर भारी छूट और कई सारे आकर्षक ऑफर्स दिए जा रहे हैं. आज हम आपको पांच ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप 200 रुपये से कम में खरीद सकते हैं. आपको बता दें कि अमेजन (Amazon) की ये सेल 14 अप्रैल तक लाइव रहेगी.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Tue, 12 Apr 2022-1:49 pm,
1/5

ओप्पो A15s

Oppo का यह 64GB के स्टोरेज और ट्रिपल रीयर कैमरे वाले फोन को 13,990 रुपये की जगह 10,990 रुपये में बेचा जा रहा है. HSBC कैशबैक कार्ड यूज करने वाले 5% यानी 550 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं और एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ मिलने पर आप 10,250 रुपये बचा सकते हैं. Oppo A15s को 190 रुपये में खरीद सकते हैं.

2/5

रेडमी 9A स्पोर्ट

Redmi 9A Sport अमेजन पर 6,999 रुपये में मिल रहा है जबकि इसकी असली कीमत 8,499 रुपये है. 350 रुपये की छूट आपको HSBC कैशबैक कार्ड यूज करने से मिल जाएगी और एक्सचेंज ऑफर का पूरा फायदा मिलने पर 6,600 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. Redmi के फोन को आप 49 रुपये में खरीद पाएंगे.

3/5

टेकनो पॉप 5

5,000mAh की बैटरी और दमदार डिस्प्ले वाले इस स्टाइलिश स्मार्टफोन की कीमत 8,999 रुपये है लेकिन सेल में इसे 6,599 रुपये में बेचा जा रहा है. HSBC Bank के कैशबैक कार्ड को यूज करने से आपको 5% यानी 330 रुपये की छूट मिलेगी और एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ मिलने पर आप 6,200 रुपये बचा सकेंगे. कुल मिलाकर, इस फोन को 69 रुपये में खरीद सकेंगे.

4/5

सैमसंग गैलेक्सी M12

Samsung के इस स्मार्टफोन को 12,999 रुपये की जगह 10,499 रुपये में बेचा जा रहा है. HSBC कैशबैक कार्ड यूजर्स को 5% की छूट मिलेगी और एक्सचेंज ऑफर का पूरा फायदा मिलने पर आप 9,800 रुपये बचा पाएंगे. Samsung Galaxy M12 को आप 174 रुपये में घर लेकर जा सकेंगे.

5/5

लावा X2

दमदार बैटरी और कमाल के डिस्प्ले वाले Lava के इस फोन को 7,999 रुपये की जगह 6,998 रुपये में बेचा जा रहा है. 350 रुपये का डिस्काउंट आपको HSBC कैशबैक कार्ड यूज करने से मिल जाएगा और एक्सचेंज ऑफर से आप 6,600 रुपये बचा लेंगे. दोनों ऑफर्स का पूरा लभी मिलने पर आप Lava X2 को 48 रुपये में खरीद सकेंगे.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link