शॉपिंग के लिए नहीं है पैसे? चिंता न करें, अब Amazon दे रही बिना पैसे खरीदारी का मौका
अमेजन ने साफ किया है कि इस स्कीम का फायदा सिर्फ ऐप के जरिए ही उठा सकते हैं. इसके लिए पहले आपको अमेजन का ऐप अपने मोबाइल पर डाउनलोड करना होगा.
Buy Now Pay Later स्कीम
ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन त्योहारी सीजन में अपने यूजर्स के लिए शानदार Buy Now Pay Later स्कीम लाई है. अमेजन यूजर्स को क्रेडिट लिमिट दे रही है. आप इस क्रेडिट का इस्तेमाल अमेजन से ग्रोसरी, इलेक्ट्रॉनिक्स या अन्य प्रोडक्ट खरीदने के लिए कर सकते हैं. इस स्कीम में ग्राहकों को एक महीने बाद पेमेंट करने की सुविधा मिलती है.
ऐसे उठाएं स्कीम का फायदा
अमेजन ने साफ किया है कि इस स्कीम का फायदा सिर्फ ऐप के जरिए ही उठा सकते हैं. इसके लिए पहले आपको अमेजन का ऐप अपने मोबाइल पर डाउनलोड करना होगा. अमेजन की इस ऑफर से रोजमर्रा की जरूरी सामानों से लेकर घरेलू उपकरणों, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, रोजमर्रा की आवश्यक चीजों, किराने का सामान, बिजली बिल, मोबाइल और डीटीएच रिचार्ज जैसे यूटिलिटी बिलों का भुगतान किया जा सकता है. अमेजन से साफ किया है कि आपको दिए जाने वाले क्रेडिट का इस्तेमाल गिफ्ट कार्ड खरीदने या फिर किसी को कैश ट्रांसफर के लिए नहीं किया जा सकता.
आसान किस्तों में भी खरीदने का ऑप्शन मौजूद
ऐसा नहीं है कि आपको Buy Now Pay Later के तहत एक महीने के भीतर ही पेमेंट करना होता है. अगर आप पूरा पैसा एक महीने में नहीं चुका सकते तो तीन महीने से 12 महीने तक की EMI का ऑप्शन चुन सकते हैं. EMI स्कीम का फायदा सिर्फ 3000 रुपये से ज्यादा की खरीदारी में उठाया जा सकता है. बकाया राशि एक बार में चुकाने पर एक्सट्रा चार्ज नहीं देना होता है.
Amazon Pay Later को एक्टिवेट करने का तरीका
- अपने मोबाइल फोन में Amazon ऐप खोलें और Amazon Pay सेक्शन में जाएं - Amazon Pay Later पर क्लिक करें - अब Sign up in 60 seconds पर क्लिक करें - अपना PAN नंबर दर्ज करें - अब अपना आधार नंबर दर्ज करें और OTP डालें - कुछ सेकंडों में आपको अमेजन पे लेटर की क्रेडिट लिमिट दे दी जाएगी