Rajinikanth Bday: फैंस ने रजनीकांत की मूर्ति पर दूध चढ़ाकर मनाया बर्थडे, फूट पड़ा लोगों का गुस्सा

Rajinikanth Bday: रजनीकांत के जन्मदिन को लेकर उनके चाहने वालों के बीच एक अलग ही उत्साह देखने को मिलता है. इसी बीच अब उनका एक ऐसा वीडियो सामने आ रहा है कि सोशल मीडिया यूजर्स काफी नाराज दिख रहे हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 12, 2024, 10:54 AM IST
    • रजनीकांत के फैंस ने लुटाया प्यार
    • नाराज हुए सोशल मीडिया यूजर्स
Rajinikanth Bday: फैंस ने रजनीकांत की मूर्ति पर दूध चढ़ाकर मनाया बर्थडे, फूट पड़ा लोगों का गुस्सा

Rajinikanth Bday: सुपरस्टार रनजनीकांत गुरुवार 12, दिसंबर को 74 साल के हो गए हैं. ये दिन उनके चाहने वालों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं होता. ऐसे में रजनीकांत के चाहने वाले दिलचस्प अंदाज में उनका बर्थडे सेलिब्रेट करते हैं. रजनीकांत के लिए लोगों की दीवानगी ऐसी है कि वह उनका मंदिर बनवाकर उन्हें भगवान की तरह पूजते हैं. अब एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सुपरस्टार के फैंस उनका दूध से अभिषेक करते हुए नजर आ रहे हैं.

रजनीकांत की मूर्ति का हुआ दूधाभिषेक

दरअसल, रजनीकांत के 74वें जन्मदिन से पहले मदुरै के थिरुमंगलम में 'अरुल्मिगु श्री रजनी मंदिर' में मेगास्टार की एक नई मूर्ति का अनावरण किया गया है. उनकी यह मूर्ति फिल्म 'मपिल्लई' में रजनीकांत के किरदार पर बनाई गई है.

इस दौरान रजनीकांत के कुछ चाहने वाले उनका सम्मान कर रहे हैं. हालांकि, इस वीडियो को देखने के बाद कई सोशल मीडिया पर यूजर्स काफी नाराज हो गए हैं. यहां लोगों की नाराजगी का कारण है रजनीकांत की मूर्ति पर धड़ल्ले से चढ़ाया जाने वाला दूध.

सेवानिवृत्त सेना अधिकारी ने करवाई मूर्ति स्थापित

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस मंदिर की स्थापना एक सेवानिवृत्त सेना अधिकारी ने करवाई है, इसके बाद रजनीकांत के फैंस ने उन्हें मंदिर में आकर पूजना शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि सेना अधिकारी ने रजनीकांत से अपने गहरे प्यार की वजह से इस मंदिर को बनवाया था औ वह पिछले कई सालों से उनकी पूजा कर रहा है.

नई मूर्ति की स्थापित

खबरों के मुताबिक, इस अधिकारी का नाम कार्तिक है. उन्होंने अपने घर की ऊपरी मंजिल पर बने एक कमरे में ही रजनीकांत की मूर्ति को स्थापित किया है. अब सुपरस्टार के 74वें जन्मदिन पर इस फैन ने उनकी फिल्म 'मप्पिलाई' के किरदार से प्रेरित होकर 3 फुट ऊंची और 300 किलोग्राम की नई मूर्ति स्थापित की है. इस दौरान उन्होंने सभी अनुष्ठान भी किए.

भड़के लोग

हालांकि, सुपरस्टार की मूर्ति को भगवान की तरह पूजे जाने पर अब कई लोगों ने भड़कते हुए सवाल भी खड़े किए हैं. एक यूजर का कहना है कि मूर्ति पर इतना दूध क्यों बहाया जा रहा है. वहीं, एक और अन्य फैन ने सवाल उठाया कि क्या अब किसी को दूध की बर्बादी होती नहीं दिख रही है? इस तरह के कई कमेंट्स में लोग अपनी भड़ास निकाल रहे हैं.

ट्रेंडिंग न्यूज़