जेब में नहीं हैं पैसे? बिना Cash के ऐसे खरीदें कोई भी सामान, आपका काम आसान बनाएंगे ये Best Mobile Payment Apps

नई दिल्ली. पिछले कुछ सालों से खरीदारी को और आसान बनाने के लिए कुछ ऐसे मोबाइल पेमेंट एप्स को बनाया गया है जिनसे आप किसी भी सामान को खरीद सकते हैं और आपको कैश की जरूरत ही नहीं पड़ेगी. कुछ एप्स में वॉलेट की सुविधा होती है जिसमें आप पैसे एड कर सकते हैं तो कहीं आप बस अपने बैंक को लिंक करके यूपीआई की मदद से पेमेंट कर सकते हैं. आइए ऐसे ही कुछ कमाल के मोबाइल पेमेंट एप्स के बारे में आपको बताते हैं.

1/6

BHIM एप

BHIM एप को NPCI ने 2016 में नोटबंदी के बाद बनाया था और इसे यूजर्स अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स और iPhones, दोनों पर ही डाउनलोड कर सकते हैं. यह एप हिन्दी, अंग्रेजी, तमिल,  तेलेगु, बंगाली और मराठी जैसी 16 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है. 

2/6

एप्पल पे

जैसा कि इसका नाम है, यह मोबाइल पेमेंट एप खास एप्पल यानी iOS यूजर्स के लिए है. सभी iOS डिवाइसेज पर चलने वाले इस एप के वॉलेट से आप सपोर्टेड क्रेडिट, डेबिट और प्रीपेड कार्ड्स लिंक कर सकते हैं. 

 

3/6

पेटीएम एप

देश के सबसे लोकप्रिय और मशहूर मोबाइल पेमेंट एप्स में से एक, Paytm शुरू तो एक ई-वॉलेट के तौर पर हुआ था लेकिन इसे अब आप हर तरह के पेमेंट्स के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. अपने बैंक अकाउंट को लिंक करके आप इससे बड़े ट्रान्जैक्शन्स भी कर सकते हैं. 

4/6

अमेजन पे

यह भी एक बहुत लोकप्रिय ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म है जिसे आप अमेजन इंडिया के किसी भी ट्रान्जैक्शन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही, आप इस एप से अपने बिल आदि का भी भुगतान कर सकते हैं और इसके प्रयोग से आपको अमेजन पर ऑफर्स भी मिलते हैं. 

   

5/6

गूगल पे

एंड्रॉयड और iOS, दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम्स के डिवाइसेजपर काम करने वाला यह मोबाइल पेमेंट एप भी यूपीआई पर आधारित है. इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने बैंक अकाउंट को इससे लिंक करना होगा. 

6/6

सैमसंग पे

खास सैमसंग के डिवाइसेज के लिए बना, यह पेमेंट एप उन सिस्टम्स पर भी काम करता है जो गूगल पे का इस्तेमाल करते हैं. यह एप 27 देशों में उपलब्ध है और वीजा, मास्टरकार्ड, डिस्कवर और अमेरिकन एक्स्प्रेस के कार्ड्स को सपोर्ट करता है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link