2 GB डेली डेटा रिचार्ज के साथ ये कंपनियां दे रही कई ऑफर्स, जानें कौन है बेहतर

डेटा के बढ़ते यूज को देखते हुए टेलीकॉम कंपनियों ने भी ग्राहकों को लुभाने के लिए बेस्ट डेटा प्लान निकाले हैं. आइए जानते हैं कि वोडाफोन (Vodaphone), आइडिया (idea), एयरटेल (Airtel) और जियो (Jio) के बेस्ट 2GB डेली डेटा वाले प्रीपेड रीचार्ज प्लान के बारे में...

1/5

Airtel डेली डेटा प्लान

एयरटेल का सबसे सस्ता 2GB डेटा प्लान 252.54 रुपये से शुरू होता है. इस प्लान में 2 जीबी हाई-स्पीड डेटा रोजाना मिलता है. साथ ही अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंग के साथ 100 डेली SMS की मुफ्त सुविधा भी मिलती है. इस प्लान की वैधता 28 दिन है.

इसके अलावा कंपनी ने एक 295.76 रुपये का प्लान भी पेश किया है, जिसमें 252 रुपये प्लान के समान फायदे और वैधता मिलती है, लेकिन इसमें अमेज़न प्राइम (Amazon Prime) सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.

2/5

ये प्लान भी हैं खास

एयरटेल के 380.51 रुपये और 591.53 रुपये के डेली डेटा प्लान के सभी फायदे 252.54 रुपये प्लान के समान हैं. इन प्लान में भी 2GB डेली डेटा, मुफ्त अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंग, मुफ्त 100 डेली SMS मिलते हैं. फर्क सिर्फ प्लान की वैधता में आता है. एयरटेल के 380.51 रुपये और 591.53 रुपये के प्लान में क्रमश: 56 दिन और 84 दिन की वैधता मिलती है.

ऐसे में अगर आप पूरे साल का भी रिचार्ज एक साथ कराना चाहते हैं तो कंपनी एक 2116.95 रुपये का प्लान भी देती है, जिसके सभी लाभ ऊपर बताए प्लान के समान हैं, केवल इसमें वैधता 365 दिनों की हो जाती है.

3/5

Vodafone Idea डेली डेटा प्लान

V! लिमिटेड इस समय स्पेशल डबल डेटा ऑफर चला रही है. इसके तहत कंपनी के 299 रुपये, 449 रुपये और 699 रुपये के प्लान पर डबल डेटा मिल रहा है. इन प्लान में पहले 2 जीबी डेली हाई-स्पीड डेटा मिलता था और अभी सीमित समय के लिए इन प्लान पर 4 जीबी डेटा रोजाना मिल रहा है.

इनकी वैधता क्रमश: 28 दिन, 56 दिन और 84 दिन हैं. इन तीनों प्लान में अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंग, 100 SMS प्रति दिन का लाभ मिलता है.

इसके अलावा Vodafone यूजर्स को 499 रुपये कीमत का Vodafone Play सब्सक्रिप्शन और 999 रुपये कीमत का ZEE5 सब्सक्रिप्शन मिलता है. हालांकि, ये दोनों सब्सक्रिप्शन आइडिया ग्राहकों के लिए नहीं है. 

4/5

Reliance Jio

जियो के 249 रुपये, 444 रुपये, 599 रुपये और 2399 रुपये के चारों प्लान में 2 जीबी डेटा रोजाना मिलता है. इसके अलावा इनमें 100 मुफ्त डेली SMS और जियो से जियो मुफ्त अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है. gadgets360.com के अनुसार जियो से अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए इन चारों प्लान में क्रमश: 1,000, 2,000, 3,000 और 12,000 नॉन-जियो FUP मिनट मिलते हैं और इनकी वैधता क्रमश: 28, 56, 84 और 365 दिनों की है.

5/5

Jio का ये प्लान भी खास

जियो के पास एक 2,599 रुपये का प्रीपेड रीचार्ज प्लान भी है, जिसके फायदे और वैधता 2,399 रुपये प्लान के समान है, लेकिन इस प्लान में यूजर्स को 10 जीबी अतिरिक्त कुल डेटा और Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन मिलेगा. यदि आप सालाना प्लान और साथ ही डिज्नी हॉटस्टार (Disney Hotstar) मेंबरशिप चाहते हैं तो यह प्लान बेशक आपके लिए बेस्ट है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link