30 हजार रुपये से कम में खरीदें धाकड़ डिस्प्ले वाले ये टॉप 5 Tablets, इनके फीचर्स हैं कमाल

नई दिल्ली: अगर आप एक अच्छे डिस्प्ले वाला टैबलेट खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपके लिए कुछ कमाल के ऑप्शन्स लेकर आए हैं. आज हम आपको टॉप ब्रांड्स के पांच ऐसे टैबलेट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी कीमत 30 हजार रुपये (Best Tablets to Buy Under Rs 30000) से कम है और इनके फीचर्स भी काफी अच्छे हैं.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Sun, 26 Dec 2021-11:16 am,
1/5

सैमसंग गैलेक्सी टैब S6 लाइट

10.2-इंच के टीएफटी डिस्प्ले वाले इस टैबलेट में आपको दमदार स्पीकर्स, 5MP का फ्रंट कैमरा, चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और एक अच्छे प्रोसेसर के साथ कई सारे फीचर्स मिलेंगे. इसे आप फ्लिपकार्ट से 25,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

2/5

लेनोवो टैब M10 एफएचडी प्लस

लेनोवो का यह एंड्रॉयड टैबलेट 10.3-इंकज के टीयूवी एन्श्योर्ड डिस्प्ले और 128GB के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. फ्लिकपार्ट पर ये टैबलेट 42% की छूट के बाद 22,281 रुपये में बिक रहा है.

 

3/5

पैनासॉनिक टैब 8 एचडी टैबलेट

एंड्रॉयड 9 पर काम करने वाला यह टैबलेट 8MP के रीयर और 5MP के फ्रंट कैमरे के साथ आता है. इसमें आपको 32GB का स्टोरेज मिलेगा जिसे 512GB तक एक्स्पैन्ड किया जस कट है और ये 5,100mAh की बैटरी के साथ आता है. इसे आप फ्लिपकार्ट से केवल 9,499 रुपये में खरीद सकते हैं.

4/5

सैमसंग गैलक्सी टैब A7 लाइट

सैमसंग का यह टैब 8.7-इंच के डिस्प्ले, 2MP के फ्रंट कैमरे और 8MP के बैक कैमरे के साथ आता है. 32GB का इसका इंटरनल स्टोरेज 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. इसकी कीमत फ्लिपकार्ट पर 14,999 रुपये है.

 

5/5

लेनोवो योगा स्मार्ट टैब

हाल ही में आया लेनोवो का यह टैबलेट गूगल असिस्टेंट सपोर्ट के साथ आता है. 10.1-इंच के डिस्प्ले वाले इस टैब में आपको 4GB RAM और 64GB की स्टोरेज कपैसिटी मिलेगी. इसमें आपको वाईफाई और 4G, दोनों की सुविधा मिलेगी. फ्लिपकार्ट से इसे आप 20,908 रुपये में घर लेकर जा सकते हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link