Holi Offers: iPhone 11 पर बंपर छूट, पा सकते हैं 13 हजार तक का फायदा

Apple के स्मार्टफोन्स में कैमरा हमेशा उसकी ताकत रहा है. iPhone 11 में डुअल रियर कैमरा ऑप्शन है, जो 12+12MP है. इसमें 12MP का सेल्फी कैमरा भी है.

1/6

iPhone 11 पर भारी डिस्काउंट

नई दिल्ली : क्या आप iPhone 11 खरीदना चाहते हैं? अगर हां, तो होली के त्योहारी सीजन में आपके पास जबरदस्त मौका है, इसे खरीदने का. वो भी बंपर छूट के साथ. Apple ने होली के मौके पर कई स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट की घोषणा की है. 

2/6

11 हजार तक का फायदा

Apple के नए ऑफर के मुताबिक आपको iPhone 11 पर 13,000 तक की छूट मिल रही है. मौजूदा समय में iPhone 11 की कीमत 54,999 रुपये है, लेकिन एचडीएफसी बैंक कार्ड पर 5,000 रुपये के इंस्टैंट कैशबैक के साथ ही 8,000 रुपये के एक्सेससरीज का फायदा आपको मिल सकता है. 

3/6

अन्य मोबाइल्स पर भी छूट

iPhone 11 पर छूट पाने के लिए आपको myimaginestore.com पर जाना होगा. यहां एचडीएफसी के ऑफर के तहत आपको न सिर्फ 5,000 रुपये का तुरंत कैशबैक मिलेगा, बल्कि 8 हजार रुपये के एक्सेससरीज भी मिलेंगे. इसके अलावा आपको iPhone 12 mini और iPhone 12 पर भी बंपर डिस्काउंट मिल सकता है. 

4/6

iPhone 11 की डिमांड ज्यादा

प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में आईफोन 11 की डिमांड खूब है. यूं तो इमेजिन पर तमाम ऑफर चलते रहेंगे, लेकिन कैशबैक ऑफर सिर्फ 27 मार्च तक ही चलेगा. ये फोन ब्लैक, पर्पल, ग्रीन, रेड, येलो और व्हॉइट कलर में मिल रहा है. 

5/6

iPhone 11 की खासियत

iPhone 11 में 6.1 इंच का Liquid Retina डिस्प्ले है और ये Apple A13 Bionic SoC प्रोसेसर से लैस है. इसमें 4GB रैम लगा है, जिसे 64GB, 128GB और 256GB वैरिएंट में खरीद सकते हैं. 

6/6

कैमरा है खास

Apple के स्मार्टफोन्स में कैमरा हमेशा उसकी ताकत रहा है. iPhone 11 में डुअल रियर कैमरा ऑप्शन है, जो 12+12MP है. इसमें 12MP का सेल्फी कैमरा भी है. वहीं, बैटरी की बात करें तो iPhone 11 में 3110mAh की बैटरी है, जिसे चार्ज करने के लिए 18W फास्ट चार्जिंग वाला चार्जर है. 

ये भी पढ़ें: हैंडसम लड़के को देखते ही खो बैठती है होश, आ जाते हैं चक्‍कर

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link