Advertisement
photoDetails1hindi

हैंडसम लड़के को देखते ही ये लड़की खो बैठती है होश, आ जाते हैं चक्‍कर

नारकोलेप्सी जीन के साथ पैदा हुई क्रिस्टी बताती हैं कि वो किसी से बहस करते समय या किसी हंसी के मौके पर भी ऐसा झेलने को मजबूर हैं.

स्ट्रॉन्ग इमोशंस नहीं झेल पाती ये लड़की

1/6
स्ट्रॉन्ग इमोशंस नहीं झेल पाती ये लड़की

लंदन: ब्रिटेन की क्रिस्टी ब्राउन नाम की लड़की को अजीबोगरीब परेशानी है. वो किसी भी हैंडसम और स्मार्ट लड़के को देखती हैं तो चक्कर खाकर गिर पड़ती हैं. ऐसा एक डिसऑर्डर की वजह से है क्योंकि वो किसी भी स्ट्रॉन्ग इमोशन में अपने शरीर पर से काबू खो देती हैं और अक्सर धड़ाम से गिर जाती हैं. (तस्वीर:Facebook)

हैंडसम लड़कों को देख खो बैठती हैं होश

2/6
हैंडसम लड़कों को देख खो बैठती हैं होश

ब्रिटेन के चेशायर शहर की रहने वाली क्रिस्टी ब्राउन को दुर्लभ बीमारी है. ये दुर्लभ बीमारी एक ब्रेन डिसऑर्डर है, जिसकी वजह से उन्‍हें पब्लिक लाइफ में सिर झुका कर चलना पड़ता है. दरअसल, वो जब भी किसी हैंडसम लड़के को देखती हैं तो उसके पैर लड़खड़ाने लगते हैं और वो अक्सर धड़ाम से गिर जाती हैं. (तस्वीर:Facebook)

रेयर ब्रेन डिसऑर्डर की वजह से समस्या

3/6
रेयर ब्रेन डिसऑर्डर की वजह से समस्या

क्रिस्टी ब्राउन 32 साल की हैं. उन्हें जो ब्रेन डिसऑर्डर है, उसे केटाप्लेक्सी कहा जाता है. इस डिसऑर्डर की वजह से गुस्सा, खुशी, डर जैसे स्ट्रॉन्ग इमोशन के चलते मांसपेशियों में पैरालिसिस जैसी स्थिति पैदा हो जाती है. इसकी वजह से क्रिस्टी लड़खड़ाने लगती हैं और अक्सर गिर भी जाती हैं.  (तस्वीर: Representative Pic)

 

नजरें झुकाकर चलने को मजबूर

4/6
नजरें झुकाकर चलने को मजबूर

डेलीमेल की खबर के मुताबिक क्रिस्टी ब्राउन को अपनी इस समस्या से शर्मिंदगी भी महसूस होती है क्योंकि वो अक्सर गिर जाती हैं. ऐसे में खुद को ही बचाने के लिए उन्हें अपनी नजरें नीचे करके चलना पड़ता है.  (तस्वीर: Representative Pic)

 

दिन में कई बार पैरालाइज हो जाती हैं क्रिस्टी

5/6
दिन में कई बार पैरालाइज हो जाती हैं क्रिस्टी

क्रिस्टी ब्राउन को इस समस्या के चलते दिन में कई बार पैरालिसिस के झटके झेलने पड़ते हैं. ऐसे में आम जिंदगी जीने में भी उन्हें समस्याएं आती हैं. हालांकि उनको आने वाले झटके आम तौर पर 2 मिनट तक असरदार रहते हैं, इसके बाद वो फिर से सामान्य हो जाती हैं.  (तस्वीर: Representative Pic)

9 साल की उम्र में लगी थी चोट

6/6
9 साल की उम्र में लगी थी चोट

नारकोलेप्सी जीन के साथ पैदा हुई क्रिस्टी बताती हैं कि वो किसी से बहस करते समय, या किसी हंसी के मौके पर भी ऐसा झेलने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि 9 साल की उम्र में उन्हें चोट भी लग गई थी, उसके बाद ये समस्या बढ़ गई. (तस्वीर: Representative Pic)

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़