सिर्फ एक गलत Click से चीन चले जाते हैं 21000 करोड़, आपसे भी हो सकती है Mistake

कोरोना काल और लॉकडाउन की वजह से देश में लोगों को पैसे की किल्लत का सामना करना पड़ा है. लेकिन लोगों के इसी मजबूरी का फायदा उठाते हुए चीनी ऐप्स ने भारतीयों के इसी मजबूरी का फायदा उठा कर 21 हजार करोड़ रुपए डकार लिए हैं. आइए बतातें हैं क्या हो रही लोगों से गलती...

Jan 14, 2021, 16:36 PM IST
1/5

Instant Loan App का जाल

हमारी सहयोगी साइट bgr.in के मुताबिक इन दिनों ज्यादातर भारतीय Instant Loan App का खूब इस्तेमाल कर रहे हैं. ज्यादातर Instant Loan App चीन से संचालित होते हैं.

2/5

एक क्लिक पर होती है गलती

Instant Loan App आपको सिर्फ एक क्लिक पर इंस्टेंट लोन देने का दावा करते हैं. 

3/5

मनमाना ब्याज वसूलते हैं Instant Loan App

पुलिस की मानें तो Instant Loan App एक क्लिक पर लोन प्रदान करते हैं और उस वक्त इंटरेस्ट रेट का खुलासा नहीं करते हैं. अधिकारियों के मुताबिक प्रोसेसिंग फीस, GST आदि को जोड़कर हर हफ्ते ऐप्स 30 फीसदी तक का ब्याज वसूलते हैं. 

4/5

21 हजार करोड़ रुपये भेजे गए हैं चीन

अब तक पुलिस ने 1000 करोड़ रुपये का डिस्बर्समेंट पाया है. वहीं हैदराबाद पुलिस ने 21 हजार करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन चार अलग-अलग चीनी कंपनियों में पाया है. इनमें से कुछ ट्रांजेक्शन बिटकॉइन में हुए हैं और उन्हें हवाला के जरिए विदेश भेजा गया है. विभिन्न मामलों में पुलिस ने 110 करोड़ रुपये सीज किए हैं। वहीं मनी लॉन्ड्रिंग वाले मामले की जांच इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट कर रहा है.

5/5

कई लोग कर चुके हैं आत्महत्या

जानकारी के मुताबिक  Instant Loan App के लोन जाल में फंस चुके लोगों में कई लोग मजबूरन आत्महत्या कर चुके हैं. पुलिस इन सभी मामलों की जांच कर रही है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link