फिर Leak हुआ करोड़ों यूजर्स का Data, इस बार LinkedIn में हुई सेंधमारी
अभी फेसबुक और Mobikwik से डेटा लीक का मामला थमा भी नहीं है. इस बीच एक और बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से करोड़ों यूजर्स का डेटा लीक की खबर आ रही है. माइक्रोसॉफ्ट के एक बड़े प्लेटफॉर्म से कई लोगों की निजी जानकारी लीक हो गई है.
LinkedIn में हुई सेंधमारी
दि वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक LinkedIn के लगभग 50 करोड़ यूजर्स (लगभग 500 मिलियन) का डेटा लीक हो गया है. दावा किया जा रहा है कि इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लोगों की प्रोफाइल्स को हैक किया गया है.
LinkedIn मामले की हो रही जांच
इस बीच खबर है कि इटली की एक निजी जांच एजेंसी LinkedIn डेटा लीक मामले की जांच कर रही है.
क्या है LinkedIn?
पूरी दुनिया में ज्यादातर प्रोफेशनल्स नौकरी के लिए LinkedIn में अपनी प्रोफाइल अपलोड करते हैं. दुनिया की तमाम बड़ी कंपनियां लोगों को ढूंढने के लिए LinkedIn का इस्तेमाल करती हैं.
फेसबुक से भी लीक हो चुका है करोड़ों यूजर्स का डेटा
बताते चलें कि हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक (Facebook) से भी 53.3 करोड़ यूजर्स का डेटा लीक हो चुका है.
Mobikwik से भी डेटा लीक की खबर
जानकारी के मुताबिक भारतीय पेमेंट ऐप Mobikwik से भी कई यूजर्स का डेटा लीक हुआ है.