Diwali Gift Ideas 2021: अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को दें ये शानदार तोहफे, 1,500 रुपये से कम में लाएं उनके चेहरे पर मुस्कान
नई दिल्ली. दिवाली (Diwali) का समय खुशियों को बांटने का समय है. चार से पांच दिन लंबे इस त्योहार में सभी लॉग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को तोहफे देकर उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं देते हैं. अगर आप भी यह सोच रहे हैं कि आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को क्या तोहफे (Diwali Gift Ideas) दें, तो हम आपके लिए कुछ ऐसे ऑप्शन्स लेकर आए हैं जिनमें आपको 1,500 रुपये से कम में कमाल के गिफ्ट्स मिल जाएंगे.
एमआई रिचार्जेबल एलईडी लैम्प
एक बार चार्ज करने पर पांच दिन तक चलने वाले इस रिचार्जेबल एलईडी लैम्प को आप Mi की आधिकारिक वेबसाइट से 28% की छूट के बाद 1,299 रुपये में खरीद सकते हैं जबकि इसकी असली कीमत 1,799 रुपये है. इसमें आपको ब्राइटनेस के तीन लेवल भी मिलेंगे.
रियलमी कॉबल स्पीकर
रियलमी के इन पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर को आप फ्लिपकार्ट से 1,399 रुपये में खरीद सकते हैं. इस स्पीकर को IPX5 की रेटिंग भी मिली हुई है यानी ये पानी में भी खराब नहीं होंगे.
डेल वायरलेस कीबोर्ड एण्ड माउस
अगर आपके जानने वाले घर से काम कर रहे हैं या लैपटॉप का काफी इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें वायरलेस कीबोर्ड और माउस देना एक अच्छा ऑप्शन है. डेल का वायरलेस कीबोर्ड और माउस का कॉम्बो आपको अमेजन पर 1,119 रुपये में मिल जाएगा.
बोट बेस-हेड्स 220 इयरफोन्स
फ्लिपकार्ट से आप boAt के इन वायर्ड इयरफोन्स को केवल 499 रुपये में खरीद सकते हैं. इनमें आपको एक माइक भी मिलेगा जिससे फोन कॉल्स भी रीसीव की जा सकेंगी और इन्हें कई सारे रंगों में भी खरीदा जा सकता है.
शाओमी 20,000mAh पावर बैंक
शाओमी के 20,000mAh वाले दंडर पावर बैंक को आप उनकी आधिकारिक वेबसाइट से 1,499 रुपये में खरीद सकते हैं. आप चाहें तो आप इससे कम कपैसिटी वाला, 10,000mAh बैटरी वाले पावर बैंक को भी ले सकते हैं, उसकी कीमत 899 रुपये है.