Social Media पर Photo डालते वक्त ज्यादातर लोग करते हैं ये Mistakes, आप तो ऐसा नहीं करते?

सोशल मीडिया (Social Media) में फोटो डालना किसे पसंद नहीं? सोशल मीडिया में लोग कुछ लिखने से ज्यादा फोटो अपलोड (Photo Upload) करना ज्यादा पसंद करते हैं. इसके अलावा ये भी सच है कि सोशल मीडिया में सबसे ज्यादा लाइक्स फोटो पर ही आते हैं. लेकिन बेहद कम लोग जानते हैं कि कई बार सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड करते वक्त आप जाने-अनजाने बड़ी गलतियां कर देते हैं. ऐसी भूल की वजह से कई बार आपको पछताना भी पड़ता है. जानें क्या हैं वो गलतियां...

ज़ी न्यूज़ डेस्क Tue, 02 Feb 2021-1:48 pm,
1/5

कौन है फोटो में

हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि अपलोड हो रहे फोटों में आपके साथ कौन है. दरअसल लोग सिर्फ आपकी फोटो ही नहीं बल्कि आपके बैकग्राउंड या पास खड़े लोगों पर भी नजर रखते हैं.

2/5

आपके राज खोलते हैं फोटो

कई बार लोग अपने खाने-पीने की चीजों की फोटो अपलोड करते हैं. वैसे इन फोटो से कोई खतरा नहीं है. लेकिन ये फोटो आपके जीवनशैली के राज खोलते हैं. मसलन खाने की फोटो से आपके डायटिंग के बारे में पता चल सकता है. खाने के बगल में रखे शराब की बोतल से आपके संगत का भी पता चलता है.

3/5

लोकेशन का पता बताते हैं फोटो

कई बार आप ऑफिस में कोई बहाना बना कर छुट्टी लेते हैं. ऐसे में आपकी कोई फोटो आपके लोकेशन के बारे में बता सकता है. इसका खास ध्यान रखें.

4/5

डेटा शेयरिंग का खतरा

तमाम सोशल मीडिया ऐप्स आपके हर फोटो में से EXIF Metadata कलेक्ट करते हैं. यानी हर अपलोड फोटो से आपके लोकेशन और टाइम का पता चलता है. ऐप्स इसका गलत इस्तेमाल कर सकती हैं.

5/5

अपनी प्राइवेसी सेटिंग को स्ट्रांग करें

आप अपनी फोटो अपलोड करते हुए कई अहम डेटा शेयर करते हैं. आपके फोन से लेकर लोकेशन तक शेयर हो जाते हैं. इसीलिए सलाह दी जाती है कि अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की प्राइवेसी सेटिंग को जरूर स्ट्रांग रखें. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link