FAU-G का इंतजार हुआ खत्म! जानिए कैसे करना होगा Pre-registration

हाल ही में भारत-चीन सीमा विवाद के बाद पॉपुलर कोरियन ऐप PUBG को देश में बैन कर दिया गया था. FAU-G को इसी गेम के टक्कर में उतारा जा रहा है.

Dec 01, 2020, 07:42 AM IST
1/5

गूगल प्ले स्टोर में ऐप की लिस्टिंग हुई

वार गेम (War Game) खेलने के शौकीन लोग पिछले कई समय से नए FAU-G के आने का इंतजार कर रहे हैं. टेक साइट Telecom Talk के अनुसार नए गेम FAU-G को गूगल प्ले स्टोर में लिस्ट करा दिया गया है. 

2/5

गेमर्स के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू

FAU-G खेलने की इंतजार करने वालों के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. इसके आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर (Google Play store) के सर्च सेक्शन में FAU-G: Fearless and United Guards टाइप करना होगा. अगर आपका फोन गेम के लिए कॉम्पैटिबल होगा तो आपको प्री-रजिस्ट्रेशन का बटन दिखेगा. प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए आपको Green बटन पर क्लिक करना होगा. 

3/5

पहले एंड्रॉयड यूजर्स को मिलेगा खेलने का मौका

प्राप्त जानकारी के मुताबिक FAU-G गेम बनाने वाले डेवलेपर्स इस नए गेम को पहले एंड्रायड यूजर्स के लिए तैयार कर रहे हैं. यही कारण है कि गेम का प्री-रजिस्ट्रेशन ऐप गूगल प्ले स्टोर पर है. एप्पल इस्तेमाल करने वालों को इस गेम के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा.

4/5

अक्षय कुमार कर रहे हैं इस गेम की ब्रांडिंग

देश में तैयार FAU-G का पूरा नाम फियरलेस एंड यूनाइटेड- गार्ड्स (Fearless and United Guards) है. ये एक वार गेम होगा जिसका एक युद्धक्षेत्र भी होगा. बॉलिवुड अभिनेता अक्षय कुमार इस गेम के ब्रैंड एंबेसडर हैं. 

5/5

PUBG के खिलाफ उतारा गया है FAU-G

हाल ही में भारत-चीन सीमा विवाद के बाद पॉपुलर कोरियन ऐप PUBG को देश में बैन कर दिया गया. FAU-G को इसी गेम के टक्कर में उतारा जा रहा है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link