Jangpura Vidhansabha Chunav : A, B और C में से किसके हाथ लगेगी जंगपुरा सीट, सिसोदिया की राह आसान नहीं
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2594235

Jangpura Vidhansabha Chunav : A, B और C में से किसके हाथ लगेगी जंगपुरा सीट, सिसोदिया की राह आसान नहीं

Jangpura Assembly Election: पटपड़गंज से तीन बार के विधायक मनीष सिसोदिया इस बार जंगपुरा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. उनका सीधा मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी और हैवीवेट नेता तरविंदर से होगा. कांग्रेस में रहते हुए तरविंदर ने छह चुनाव लड़े, जिसमें से उन्होंने तीन जीते थे.

 

Jangpura Vidhansabha Chunav : A, B और C में से किसके हाथ लगेगी जंगपुरा सीट, सिसोदिया की राह आसान नहीं

Jangpura Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने के लिए आम आदमी पार्टी ने इस बार अपनी रणनीति में कुछ व्यापक बदलाव किए हैं. इसके तहत पार्टी ने कुछ मौजूदा विधायकों के टिकट काटने से लेकर अपने वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया को पड़पड़गंज के बजाय जंगपुरा सीट से चुनाव लड़ाने का फैसला किया है. वैसे तो पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया पटपड़गंज सीट से तीन चुनाव (2013, 2015 और 2020) जीत चुके हैं, लेकिन जंगपुरा की राह उनके लिए आसान नहीं है. यहां उनका मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी तरविंदर सिंह मारवाह से होने वाला है. वहीं कांग्रेस ने पूर्व मेयर फरहद सूरी को यहां से चुनाव मैदान में उतारा है. इस सीट पर मुकाबला दो पक्षीय रहे या फिर त्रिकोणीय, 8 फरवरी को यह पता चल ही जाएगा कि जंगपुरा की जीत A-आप, B-बीजेपी या C- कांग्रेस में से किसके हाथ लगती है और मनीष सिसोदिया की सीट बदलना सही रहा या नहीं. 

तरविंदर ने छह चुनाव लड़े, तीन जीते 
दरअसल तीन बार के विधायक रह चुके तरविंदर सिंह मारवाह इस सीट से सातवां चुनाव लड़ने जा रहे हैं. इससे पहले उन्होंने 1998 से लेकर 2020 तक छह चुनाव कांग्रेस की टिकट पर लड़े थे. इसमें से उन्होंने 1998, 2003 और 2008 में क्रमश: 51.47%, 68.88% और 57% वोट हासिल कर दिल्ली विधानसभा पहुंचे. इसके बाद 2013 के चुनाव में दूसरे, जबकि  2015 और 2020 के चुनाव में तीसरे नंबर पर रहे.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में किस पार्टी की बनेगी सरकार, एक सीट और इन तीन चेहरों पर होगा दारोमदार!

ये भी पढ़ें: AAP की हैट्रिक’ की राह कितनी आसान-कितनी मुश्किल, क्या BJP के काम आएंगे उसके तीन हथियार

इस बार बीजेपी ने आप उम्मीदवार मनीष सिसोदिया के खिलाफ अनुभवी राजनेता तरविंदर मारवाह को चुनाव मैदान में उतारा है. इसके अलावा कांग्रेस ने पूर्व मेयर फरहद सूरी को सिसोदिया के खिलाफ अपना उम्मीदवार बनाया है. 2022 के दिल्ली एमसीडी चुनाव में कांग्रेस ने फरहद को दरियागंज सीट से मैदान में उतारा था, लेकिन उन्हें आप उम्मीदवार सारिका चौधरी से हार का सामना करना पड़ा था. 

2013 से लेकर अब तक AAP का कब्जा 
जंगपुरा विधानसभा सीट दक्षिण पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में आती है. यह पॉश इलाका जंगपुरा, जंगपुरा एक्सटेंशन, जंगपुरा ए और जंगपुरा बी में बंटा हुआ है. इस सीट पर 2013 से लेकर अब तक इस सीट पर आप का कब्जा रहा है. पिछले तीन विधानसभा चुनाव में हर बार आप का वोट प्रतिशत बढ़ा है. 2013 के चुनाव में आप प्रत्याशी को 36.95%, 2015 में 48.11% और 2020 के चुनाव में 50.88% वोट मिले थे. पिछले चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को 45,133, बीजेपी उम्मीदवार को 29,070 और कांग्रेस प्रत्याशी को 13,565 वोट मिले थे. 

मनीष vs मारवाह बन सकता है ये मुकाबला 
इधर बीजेपी की हमेशा से नजर दूसरी पार्टियों के मजबूत नेताओं पर रही है. पुराने कांग्रेसी सिख नेता तरविंदर सिंह से पहले बीजेपी ने 2013 में विजयी रहे मनिंदर सिंह धीर को 2015 में अपना प्रत्याशी बनाकर चुनाव मैदान में उतार चुकी है. अब देखना होगा कि जंगपुरा की जनता पुराने सिख नेता तरविंदर सिंह को तवज्जो देती है या फिर बाहरी उम्मीदवार मनीष सिसोदिया पर भरोसा जताती है. 

 

Trending news