Flipkart Mobiles Bonanza Sale में iPhone मिल रहा बेहद सस्ते में, जानिए बाकी कमाल के offer

नई दिल्ली. सेल किसे नहीं पसंद होती हैं. अपने पसंद की वस्तुएं अगर असली कीमत से कम में मिल जाएं तो क्या कहने! आज का जमाना ऑनलाइन शॉपिंग का जमाना है. घर बैठकर कुछ भी खरीदने की सुविधा देने के साथ-साथ तमाम ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स समय समय पर बहुत अच्छे ऑफर भी देती हैं. फ्लिपकार्ट भी ऐसी ही सेल लेकर आ गया है. 19 अगस्त से 23 अगस्त तक फ्लिपकार्ट पर मोबाइल्स बोनैन्जा सेल चल रही हैं जहां आपको आपकी पसंद के स्मार्टफोन्स पर कमाल के डिस्काउंट्स मिलेंगे. फ्लिपकार्ट के डिस्काउंट के अलावा एचडीएफसी कार्ड का इस्तेमाल करने वाले लोगों को एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिल सकता है. आइए कुछ ऑफरों पर नजर डालते हैं...

ज़ी न्यूज़ डेस्क Fri, 20 Aug 2021-12:33 pm,
1/5

एप्पल iPhones

एप्पल के iPhones पर इस सेल में आपको काफी सारे ऑफर मिल रहे हैं. 69,900 रुपये का iPhone 12 Mini आपको इस सेल में 59,999 रुपये का मिल जाएगा और 2020 में लॉन्च हुआ iPhone SE आपको 32,999 रुपये का मिलेगा जबकि इसकी असल कीमत 39,900 रुपये है. iPhone 11 पर भी करीब 6,000 रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा और 54,900 रुपये का यह फोन 48,999 रुपये में मिलेगा और इसका प्रो मॉडल 29% के डिस्काउंट पर 1,06,600 रुपये की जगह आप 74,999 रुपये में ही घर ले जा सकेंगे. iPhone XR पर भी डिस्काउंट चल रहा है और यह फोन आपको 47,900 रुपये की जगह 41,999 रुपये का मिलेगा. एप्पल के यह फोन्स अगर आप अपना पुराना फोन देकर खरीदते हैं तो आपको 15,000 रुपये तक का डिस्काउंट और मिल सकता है.  

2/5

सैमसंग गैलेक्सी F41

128GB वाले सैमसंग गैलेक्सी F41 पर फ्लिपकार्ट की मोबाइल्स बोनैन्जा सेल में आपको 30% का डिस्काउंट मिल रहा है. 20,999 रुपये का फोन इस समय आप 14,499 रुपये देकर अपने नाम कर सकते हैं. अगर आपके पास बैंक ऑफ बरोडा का डेबिट कार्ड है और उसे आप पहली बार इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको 10% डिस्काउंट और मिलेगा. यह ही नहीं, अगर आप अपने पुराने फोन के बदले में इस फोन को खरीदते हैं तो आपको 13,950 रुपये तक का अडिश्नल डिस्काउंट मिलेगा. 

3/5

रियलमी 8 5G

रियलमी 8 5G, जिसकी वैसे कीमत 16,999 रुपये है, इस सेल में आपको 14,999 रुपये का मिल जाएगा. 4GB RAM और 128GB के ROM वाला यह फोन 48MP के मेन कैमरे के साथ आता है. इस पर आईसीआईसीआई बैंक के मास्टरकार्ड डेबिट कार्ड का उपयोग करके आप 50 रुपये की छूट और करा सकते हैं और साथ ही अगर आप एक्सचेंज ऑफर लेते हैं तो आपको 14,450 रुपये तक का डिस्काउंट और मिल सकता है. 

4/5

माइक्रोमैक्स IN 1

भारत में ही बना माइक्रोमैक्स IN 1 14,999 रुपये की जगह आपको 9,999 रुपये में मिल रहा है. इसकी ROM  64GB है जिसे बढ़ाकर 256GB तक ले जाया जा सकता है. इसे अगर आप अपने पुराने फोन से बदलते हैं तो आपको 9,450 रुपये की छूट और मिल सकती है साथ ही, एचडीएफसी वाला ऑफर भी इस पर लागू है. 

5/5

नोकिया 5.4

18,499 रुपये का नोकिया का यह फोन आप 14,499 रुपये में घर ले जा सकेंगे. 64GB वाले इस फोन पर आपको एक्सचेंज ऑफर में 13,950 रुपये तक का डिस्काउंट भी मिल जाएगा. एचडीएफसी बैंक, बैंक ऑफ बरोडा और आईसीआईसीआई बैंक, सभी के ऑफरों का मजा इस फोन की खरीद पर उठाया जा सकता है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link