अब टेंशन फ्री होकर खेलें Holi! पानी में गिरने पर भी खराब नहीं होगा Smartphone, 148 रुपये में होगा सारा काम

नई दिल्ली. कुछ ही दिनों में Holi है. रंगों के इस त्योहार में आपके दोस्त-रिश्तेदार और आस-पास के लोग आपके ऊपर पानी फेंकने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. अगर आपको भी अपने स्मार्टफोन और गैजेट्स के पानी से खराब होने कि चिंता है तो हम आपके लिए कुछ ऐसे जरूरी कवर्स के ऑफर लेकर आए हैं, जिनको आप बेहद सस्ते में खरीद सकते हैं और टेंशन फ्री होकर होली खेल सकते हैं..

1/5

स्मार्टफोन कवर

B BOZZBY Pouch for waterproof pouch से आप अपने स्मार्टफोन को हर समय पानी से बचाकर रख सकते हैं. इसे फ्लिपकार्ट से 499 रुपये कि जगह केवल 148 रुपये में खरीदा जा सकता है.

2/5

वेस्टबैंड कवर

हम एक ऐसे वेस्टबैंड कवर की बात कर रहे हैं, जिसे आप अपनी कमर पर बांध सकते हैं. इसमें आप अपना स्मार्टफोन, घर की चाबियां और पैसे आदि रख सकते हैं. ये वॉटरप्रूफ है. फ्लिपकार्ट पर 999 रुपये कि जगह ये 186 रुपये में बिक रहा है.

3/5

हेडफोन केस

499 रुपये की कीमत वाले RDS Leather Zipper Headphone Case को आप केवल 69 रपुए में फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. होली पर कहीं बाहर जा रहे हों, तो अपने हेडफोन्स को इस केस में सुरक्षित रख सकते हैं.

4/5

हार्ड डिस्क कवर

Saco Pouch एक वॉटरप्रूफ हार्ड डिस्क कवर है जिसे फ्लिपकार्ट पर 750 रुपये कि जगह 214 रुपये में बेचा जा रहा है. इसका साइज 2.5-इंच है.

5/5

इयरफोन्स और नेकबैंड केस

1,399 रुपये की कीमत वाले Gizga Essentials Nylon Zipper Headphone Case को फ्लिपकार्ट से 629 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसमें आप अपने इयरफोन्स और नेकबैंड दोनों रख सकते हैं और ये पानी में खराब नहीं होगा.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link