दिन भर AC चलाने के बाद भी बिजली का बिल आएगा आधा! बस फॉलो करें ये Tips

नई दिल्ली. How To Reduce Electricity Bill: गर्मी का सीजन आ चुका है. अब जलती-चुभती गर्मी लोगों को परेशान करने लगी है. लोगों ने घरों में कूलर और AC निकाल लिए हैं. लेकिन गर्मियों में सबसे ज्यादा परेशानी जो होती है तो वो है बिजली का बिल. गर्मियों में घंटों AC और कूलर चलने से बिजली का बिल ज्यादा आने लगता है. लेकिन आप जरूरी टिप्स फॉलो करेंगे तो आपका बिजली का बिल 50 फीसदी तक कम हो सकता है. इसमें न आपको कंजूसी से एसी चलाना पड़ेगा और न ही गर्मी में रहना पड़ेगा. बस आपको थोड़ा सा सर्तक रहना है.

मोहित चतुर्वेदी Sun, 20 Mar 2022-10:18 am,
1/5

5 स्टार रेटिंग वाले AC खरीदें

कम रेटिंग वाले AC ज्यादा बिजली खपत करते हैं. बिजली का बिल बचाना चाहते हैं, तो 5 स्टार रेटिंग वाला AC खरीदें. इसके अलावा एलईडी लाइट का इस्तेमाल करगें, उसमें भी बिजली की खपत कम होती है.

2/5

सीलिंग और टेबल फैन का करें ज्यादा इस्तेमाल

गर्मियों में एसी से ज्यादा सीलिंग और टेबल फैन का इस्तेमाल करें. यह 30 पैसे प्रति घंटे के हिसाब से खर्च होते हैं, तो वहीं एसी 10 रुपये प्रति घंटे के हिसाब से चलता है. अगर आपको एयरकंडीशन चलाना है तो 25 डिग्री पर सेव करके चलाएं. इससे भी बिजली की खपत कम होगी. साथ ही जिस कमरे में एसी चल रहा हो, वहां का दरवाजा बंद कर दें. 

3/5

फ्रिज पर न रखें कुकिंग रेंज

फ्रिज पर माइक्रोवेव जैसी चीजें बिल्कुल न रखें. इससे बिजली की खपत ज्यादा होती है. फ्रिज को डायरेक्ट सनलाइट से दूर रखें. फ्रिज के आसपास एयरफ्लो को पर्याप्त जगह दें. गर्म खाने को भी फ्रिज में न रखें. सबसे पहले उसे ठंडा होने दें. कंप्यूटर और टीवी चलाने के बाद पावर ऑफ कर दें. मॉनीटर को स्पीड मोड में रखें. फोन और कैमरा चार्जर इस्तेमाल करने के बाद उसको प्लग से निकाल दें. प्लग इन रहने पर बिजली का ज्यादा इस्तेमाल होता है.

4/5

सोलर पैनल लगवाएं

भारत में सोलर पैनल का विकल्प सबसे अच्छा है. भारत में महीने में 30 दिन धूप पड़ती है. आप अपनी घर की छत पर सोलर पैनल लगवा सकते हैं. यह वन टाइम इंवेस्टमेंट है, लेकिन यह आपके बिजली के बिल को कम कर सकता है. आप ऑनलाइन रिसर्च कर अपने घर के मुताबिक लगवा सकते हैं.

5/5

ऐसे भी बचा सकते हैं बिजली

बल्ब और ट्यूब लाइट से सीएफएल पांच गुना तक बिजली बचाता है, ऐसे में ट्यूबलाइट की जगह सीएफएल का इस्तेमाल करें. जिस कमरे में आपको लाइट की जरूरत नहीं, तो उसको बंद कर दें. इन्फारेड सेंसर, मोशन सेंसर और डिमर जैसी चीजों का इस्तेमाल करें.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link