Smartphone यूजर्स भूल कर भी न करें ये गलतियां, पड़ सकती हैं भारी

वर्तमान में हर व्यक्ति मोबाइल फोन का इस्तेमाल करता है. अकसर मोबाइल धारकों को फोन इस्तेमाल करने के दौरान कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. इसकी वजह कुछ चीजों का ध्यान न रखना है. स्मॉर्टफोन का इस्तेमाल करते समय अगर कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो कई दिक्कतों से बचा जा सकता है.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Sat, 05 Jun 2021-10:54 am,
1/7

App डाउनलोड से पहले करते हैं ये गलती

किसी भी App को डाउनलोड करने से पहले फोन कौन-कौन सी परमिशन मांगता है इस बात पर जरूर ध्यान देना चाहिए. यह सच है कि कई बार ऐप के टर्म्स एंड परमिशन की लिस्ट लंबी होती है लेकिन इन्हें नजरअंदाज करने से बेहतर है कि इन्हें पढ़ लिया जाए क्योंकि कई ऐप्स आपके कांटेक्ट लिस्ट, मैसेज और स्टोरेज आदि की परमिशन मांगते हैं.

2/7

मोबाइल चार्जिंग में बरतें सावधानियां

मोबाइल के ज्यादा इस्तेमाल की वजह से लोगों को कई बार मोबाइल को चार्ज भी करना पड़ता है. ऐसे में लोग रातभर मोबाइल को चार्जिंग पर लगाकर छोड़ देते हैं. कई बार रातभर मोबाइल चार्जिंग करने से भी ब्लास्ट हो जाता है. 

3/7

डुप्लीकेट चार्जर का न करें इस्तेमाल

हमेशा फोन को उसी के चार्जर से चार्ज करें जो फोन के साथ दिया जाए. किसी दूसरे फोन का चार्जर आपके फोन और बैटरी दोनों खराब हो सकते हैं. इतना ही नहीं नकली चार्जर का इस्तेमाल भी खतरनाक साबित हो सकता है. यदि आपके फोन का चार्जर खराब हो गया है तो आप ओरिजिनल चार्जर ही खरीदें. 

4/7

लोकल बैटरी का न करें इस्तेमाल

अगर आपके मोबाइल फोन की बैटरी खराब हो गई है और आप लोकल बैटरी इस्तेमाल करने के बारे में विचार कर रहे हैं तो फिर इससे बचें. लोकल क्वालिटी की बैटरी इस्तेमाल करने से मोबाइल में ब्लास्ट भी हो सकता है. ऐसे में यह भूलकर भी न करें.

 

5/7

जब मोबाइल होने लगे गर्म

अगर आपका मोबाइल गर्म होने लगता है तो आप इसे इस्तेमाल करना तुरंत बंद कर दें. इससे स्मार्टफोन को नॉर्मल टैम्प्रेचर में आने का समय मिलेगा. 

 

6/7

सूर्य की रोशनी में न करें चार्ज

स्मार्टफोन को कभी भी सूरज की रोशनी में डायरेक्ट रखकर चार्ज न करें. इससे फोन ओवरहीट हो जाता है, जिससे ब्लास्ट होने की संभावना बढ़ जाती है.

7/7

न हो इस्तेमाल तो बंद रखें Bluetooth, Wifi

अपने फोन में हम ब्लूटूथ, Wifi और GPS का इस्तेमाल रोजाना करते हैं. लेकिन अक्सर इस्तेमाल होने के बाद इनको बंद करना भूल जाते हैं. जिसकी वजह से ये बैटरी की खपत होती है. साथ ही इसे फ़ोन के प्रोसेसर का काम भी बढ़ जाता है.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link