iPhone 14 First Look: दूर से Cute और पास से हसीन लगता है आईफोन 14, Photos देखकर दे बैठेंगे दिल

iPhone 14 First Look & Design: Apple iPhone 14 आखिरकार लॉन्च हो चुका है. सीईओ टिम कुक (Apple CEO Tim Cook) ने सीरीज के चारों मॉडल्स को पेश कर दिया है. महीने भर से फैन्स में एक्साइटमेंट थी कि आखिर कौन का डिजाइन कैसा होगा. कुछ अलग देखने को मिलेगा या फिर उसी डिजाइन में थोड़ा बहुत फेर बदल किया जाएगा. लॉन्च होते ही iPhone 14 हैशटैग ट्रेंड करने लगा और लोगों ने नए आईफोन की फोटो शेयर की. हर बार की तरह iPhone 14 दिखने में काफी शानदार लग रहा है. iPhone 13 के सुपरहिट होने के बाद उम्मीद की जा रही है कि iPhone 14 भी धमाल मचा डालेगा. आइए देखते हैं कैसा दिखते हैं iPhone 14 के चारों मॉडल...

1/5

iPhone 14 का अनाउन्समेंट हो चुका है. बेहद स्टाइलिश, Apple की नई स्मार्टफोन सीरीज के फीचर्स को डिटेल में बताया जा रहा है. 

2/5

iPhone 14 में बेहतर कैमरा और दमदार प्रोसेसर दिया जा रहा है और इसको लेकर कई बातें डिटेल में बताई गई हैं. 

3/5

फोटोग्राफी के लिए मशहूर iPhone कई सारे फीचर्स से लैस होगा और इसके कैमरे को लेकर कई बड़े अपग्रेड अनाउन्स किए गए हैं. 

4/5

iPhone 14 सीरीज में चार मॉडल्स लॉन्च किए गए हैं. ऐप्पल की ये नई सीरीज दमदार 5G सर्विस के सपोर्ट के साथ आने वाली है. अमरेका में लॉन्च होने वाले सभी मॉडल्स सिम ट्रे के बिना लॉन्च किए जाएंगे.  iPhone 14 eSIM तकनीक, क्रैश डिटेक्शन फीचर के साथ आते हैं. 

5/5

कीमत की बात करें तो iPhone 14 की कीमत 799 डॉलर है, वहीं iPhone 14 Plus की कीमत 899 डॉलर है. दोनों मॉडल को 9 सिंतबर से प्री ऑर्डर कर सकेंगे. iPhone 14 को 16 सितंबर से अवेलेबल होंगे और iPhone 14 Plus 7 अक्टूबर से.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link