जल्दी खत्म हो जाता है आपका Mobile Data? अपनाएं ये 4 Secret Tips; चलाते-चलाते थक जाएंगे फिर भी नहीं होगा खत्म
Tips & Tricks: Smartphone हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. बड़े से बड़े और छोटे से छोटे काम फोन के जरिए ही पूरे कर लिए जाते हैं. महामारी के बाद तो स्मार्टफोन ही सहारा बन गया है. ऑनलाइन शॉपिंग हो, ऑनलाइन पेमेंट हो या फिर ऑनलाइन क्लासेस. हर काम फोन के जरिए ही हो रहा है. इसके लिए सबसे जरूरी होता है मोबाइल डेटा. जिनके घर में वाई-फाई है, उनको तो टेंशन नहीं है. लेकिन जो मोबाइल डेटा के भरोसे हैं, उनके लिए यह चिंता का विषय है. कई ऐसे डेटा प्लान हैं, जो रोज 3GB डेटा ऑफर करते हैं, लेकिन ज्यादा खपत होने के कारण, यह भी पूरे दिन नहीं टिक पाता. आइए बताते हैं किन स्मार्ट तरीकों से आप डेटा को पूरे दिन आराम से चला सकते हैं.
कैसे बचाएं Mobile Data?
डेटा को पूरे दिन कैसे चलाया जाए? ऐसा क्या किया जाए जिससे पूरे दिन डेटा चले और काम भी सारे हो जाएं? हम आपको ऐसी 4 Secret Tricks के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको अपनाकर आप बिना को टेंशन के, पूरे दिन डेटा चला सकते हैं. इससे आपको बार-बार डेटा रिचार्ज भी नहीं कराना पड़ेगा और सारे काम भी हो जाएंगे.
डेटा लिमिट करें सेट
डेटा लिमिट सेट करना बेस्ट ऑप्शन है. इसके लिए आपको डेटा यूसेज ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. यहां आपको डेटा लिमिट एंड बिलिंग साइकल पर क्लिक करना होगा. यहां आप डेटा को सेट कर सकते हैं. जैसे आपने 1GB किया है, तो 1जीबी खत्म होने के बाद इंटरनेट बंद हो जाएगा.
ऐप्स अपडेट्स को करें बंद
मोबाइल डेटा चलाते वक्त पीछे कई ऐप्स ऐसे होते हैं, जो खुद को अपडेट कर रहे होते हैं. इसको सेटिंग में जाकर चेंज किया जा सकता है. इसके लिए आपको Auto Update Apps Over WiFi Only को सेलेक्ट करना होगा. ऐसा करने से आपके फोन की ऐप्स सिर्फ वाई-फाई पर ही अपडेट होंगी.
डेटा सेवर मोड ऑन रखें
डेटा सेवर मोड भी शानदार ऑप्शन है. इसका इस्तेमाल डेटा खपत को कम करने के लिए किया जाता है.
इन Apps को बरें बंद
मोबाइल डेटा इस्तेमाल करते वक्त उन ऐप्स का यूज कम करें, जो ज्यादा डेटा खपत करते हैं. जैसे कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वीडियो देखने से ज्यादा डेटा खर्च होता है. साथ ही उन ऐप्स से भी दूरी बनाएं, जिसमें ज्यादा विज्ञापन दिखाए जाते हैं. यह आपका डेटा निचोड़ रहे होते हैं. अगर आप इन ऐप्स का इस्तेमाल करना बंद कर देंगे, तो डेटा फालतू खर्च नहीं होगा.