Motorola Defy: ऐसा गजब का फोन, ऊंचाई से फेंको या पानी में रखो, नहीं होगा कोई नुकसान
Motorola ने एक धांसू फोन लॉन्च किया है. इस फोन फीचर हैरान करने वाले हैं. Motorola Defy नाम का य फोन काफी मजबूत और शानदार है. Motorola ने दावा करते हुए कहा है कि उनका यह फोन अब तक सबसे मजबूत Smartphone में से एक है. उनका कहना है कि उनका यह स्मार्टफोन मिलिट्री ग्रेड जितना मजबूत है. इतना ही नहीं आप इसे साबुन से धोकर आराम से साफ कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसकी कुछ और खास बातें.
कमाल की है वाटरप्रूफ रेटिंग
Motorola Defy को IP68 वाटरप्रूफ रेटिंग के साथ लॉन्च किया गया है. कंपनी के अनुसार Motorola Defy को पानी के अंदर 1.5 मीटर की गहराई में 35 मिनट तक कोई नुकसान नहीं हो सकता है. वहीं उनका यह स्मार्टफोन 6 फीट की ऊंचाई से बार बार गिराए जाने पर भी नहीं टूटेगा.
Motorola Defy की कीमत और उपलब्धता
Motorola Defy की कीमत 329 यूरो यानी करीब 29,000 रुपये है. इसकी बिक्री सिर्फ 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज में होगी. इसे ब्लैक और फोर्ज्ड ग्रीन कलर में खरीदा जा सकेगा. इस फोन के साथ दो साल की वारंटी और सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा. कंपनी ने भारत में इसकी उपलब्धता के बारे में जानकारी नहीं दी है.
स्पेसिफिकेशन
Motorola Defy में एंड्रॉयड 10 दिया गया है. इसके अलावा इसे एंड्रॉयड 11 का भी अपडेट जल्द ही मिलेगा. फोन में डुअल सिम सपोर्ट है. इसमें 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले है जिसके ऊपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास Victus का प्रोटेक्शन है. फोन में स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर, 4 GB रैम और 64 GB की स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ा सकेंगे.
कैमरा
मोटोरोला के इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है. वहीं दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है. सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
बैटरी
इस फोन में 5000mAh की बैटरी है जो 20W की टर्बोपावर चार्ज को सपोर्ट करती है. बैटरी को लेकर 2 दिनों के बैकअप का दावा किया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB टाईप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ v5, NFC, VoLTE और 3.5mm का ऑडियो जैक है.