आपने नया Smartphone खरीदा है? पुराने फोन को ऐसे बनाएं लैपटॉप का माउस और बहुत कुछ

नई दिल्ली. आज के समय में हर दूसरे दिन एक नया स्मार्टफोन लॉन्च हो रहा है. जिस गति से स्मार्टफोन्स लॉन्च हो रहे हैं, उतनी ही तेजी से उन्हें खरीदा भी जा रहा है. आप भी जब एक नया, लेटेस्ट स्मार्टफोन खरीदते हैं तो अपने पुराने फोन का क्या करते हैं? आज हम आपको आपके स्मार्टफोन के कुछ ऐसे यूज बताने जा रहे हैं जिनके बारे में आप शायद न जानते हों. अगर आपके पास भी एक नया स्मार्टफोन है और पुराना बस घर के किसी कोने में पड़ा है, तो यहां जानिए कि आप उस फोन का क्या कर सकते हैं..

1/6

वाईफाई हॉटस्पॉट

अगर आप एक वाईफाई मॉडम पर ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते हैं तो अपने पुराने स्मार्टफोन के लिए एक सिम और उसपर एक डेटा प्लान लेकर, आप फोन को वाईफाई की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. वाईफाई हॉटस्पॉट के ऑप्शन से आप अपने नये फोन पर भी इंटरनेट चला सकते हैं. 

 

2/6

लैपटॉप माउस

अपने पुराने स्मार्टफोन और लैपटॉप पर अगर आप ‘वाईफाई माउस’ ऐप को डाउनलोड कर लेते हैं, तो अगर आपके दोनों डिवाइसेज एक ही वाईफाई कनेक्शन पर काम कर रहे हैं, आप इस ऐप के जरिए फोन को लैपटॉप के माउस की तरह इस्तेमाल कर पाएंगे. 

3/6

डिजिटल फोटो फ्रेम

अपने पुराने स्मार्टफोन में फोटोज को डाउनलोड करके, एक स्टैन्ड खरीदकर उसपर फोन को फिट करके आप स्लाईड शो चलाकर स्मार्टफोन को डिजिटल फोटो फ्रेम की तरह यूज कर सकते हैं. आप चाहें तो स्मार्टफोन को डिजिटल क्लाक या डिजिटल कैलेंडर की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं, ऐसा करने के लिए आपको बस इससे जुड़े ऐप्स को फोन पर डाउनलोड करना होगा. 

 

4/6

सीसीटीवी कैमरा

आप चाहें तो अपने पुराने संसार्टफोन को सीसीटीवी कैमरे की भी तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए पहले अपने फोन में ‘एल्फ्रेड सीसीटीवी’ या फिर ‘आईपी वेबकैम’ जैसे ऐप्स को डाउनलोड करें, जीमेल से लॉग-इन कीजिए और फिर किसी स्टैन्ड या ऊंची जगह पर रखकर इसे सीसीटीवी कैमरे की तरह यूज कीजिए. ध्यान रहे, कि आपको अपने पुराने स्मार्टफोन के साथ अपने नये फोन को भी कनेक्ट करना होगा जिससे आप देख सकें कि क्या चल रहा है. 

5/6

लैपटॉप वेबकैम

अपने पुराने स्मार्टफोन को वेबकैम की तरह इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले फोन की सेटिंग्स में ‘अबाउट’ ऑप्शन पर क्लिक करें, वहां दिए बिल्ड नंबर पर लगातार क्लिक करें और ‘डेवलपर’ ऑप्शन को ऑन करें. इसके बाद यूएसबी डीबगिंग को ऑन करें, फिर अपने फोन और लैपटॉप पर ‘आईवी कैम’ ऐप को डाउनलोड करें और फिर फोन और लैपटॉप को यूएसबी केबल से कनेक्ट करें. 

 

6/6

ऑनलाइन क्लास के लिए

अगर आप अपने बच्चे को छोटी उम्र में एक नया स्मार्टफोन नहीं दिलाना चाहते हैं तो आप अपने पुराने स्मार्टफोन में जरूरी ऐप्स को डाउनलोड करके और सिर्फ डेटा की सुविधा देकर फोन को उनकी ऑनलाइन क्लास के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link