OnePlus के 50MP वाले इस फोन पर मिल रही भारी छूट, जानें कीमत और फीचर्स

OnePlus का इस्तेमाल करने वालों के लिए खुशखबरी है. कंपनी अपने लेटेस्ट मॉडल OnePlus 9 Pro पर भारी डिस्काउंट दे रही है.अगर आप ये फोन सस्ते दाम में खरीदना चाहते हैं तो कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और अमेजन से ऑर्डर कर सकते हैं. आइए जानते है फोन अब आपको कितने दाम में मिल सकता है साथ ही फोन के फीचर के बारे में.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Mon, 21 Jun 2021-1:29 pm,
1/5

HDFC बैंक पर ऑफर्स

OnePlus 9 Pro स्मार्टफोन का पेमेंट अगर आप HDFC बैंक के कार्ड से करते हैं तो आपको तीन हजार रुपये तक की छूट दी जाएगी. इस छूट के बाद फोन के 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को आप 61,999 रुपये में ऑर्डर कर सकेंगे. वहीं डिस्काउंट मिलने पर इसके 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले मॉडल की 66,999 रुपये हो गई है. 

2/5

EMI ऑप्शन भी अवेलेबल

कुछ चुनिंदा कार्ड की मदद से फोन पर 3000 रुपये प्रतिमाह के EMI ऑप्शन भी अवेलेबल है. साथ ही स्मार्टफोन खरीद पर 11,000 रुपये तक की छूट भी मिल रही है.

3/5

स्पेसिफिकेशंस

OnePlus 9 Pro में 6.7 इंच की QHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 1440x3216 पिक्सल है. इस फोन पंच-होल डिजाइन में पतले बेजल दिए गए हैं. फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड Oxygen OS 11 पर काम करता है. ये फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 12 GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. 

4/5

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए OnePlus 9 Pro में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. साथ ही 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 8 मेगापिक्सल लेंस दिया गया है. इनके अलावा फोन में 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम लेंस भी है. वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

5/5

हाई बैटरी

पावर के लिए OnePlus 9 प्रो में 4500 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 65T Warp चार्ज और वार्प चार्ज 50W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में वाई-फाई 6, 5G, 4जी एलटीई, ब्लूटूथ वर्जन 5.2, जीपीएस, ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link