किसी जमाने में इन Mobiles की बोलती थी तूती! आज कबाड़ीवाला भी नहीं खरीदता इन्हें..

Outdated Mobile Phones that used to be Popular: पिछले कई दशकों से हम स्मार्टफोन्स का इस्तेमाल कर रहे हैं. स्मार्टफोन्स की टेक्नोलॉजी समय-समय पर बदलती रहती है और यही वजह है कि फेमस मोबाइल फोन्स भी बहुत जल्दी पुराने और आउटडेटेड हो जाते हैं. आज हम पांच ऐसे फोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो एक समय में काफी पॉपुलर हुआ करते हैं, उनका स्मार्टफोन मार्केट में काफी दबदबा था लेकिन आज ये ऑब्सोलीट हो गए हैं. इस फोन्स को आज शायद कबाड़ीवाला भी नहीं खरीदेगा..

ज़ी न्यूज़ डेस्क Wed, 27 Jul 2022-2:16 pm,
1/5

नोकिया 6110: इस फोन को देखकर आपकी कई यादें ताजा हो सकती हैं. आपको बता दने कि Nokia 6110 वो पहला मोबाइल फोन है जिसमें 'स्नेक' गेम दिया गया था. ये फोन ARM प्रोसेसर वाला पहला फोन था और इसमें नोकिया के पहले मॉडल, Nokia 2110 के मुकाबले बेहतर टॉक टाइम और छोटा साइज दिया गया था. साल 1997 में अनाउन्स हुआ ये फोन 1998 में रिलीज किया गया था. 

2/5

मोटोरोला स्टारटैक: मोटोरोला के इस स्मार्टफोन 1996 में अनाउन्स किया था और कप्तान कर्क से इन्सपाइर्ड ये फोन काफी ज्यादा बिका जबकि इसकी कीमत आज के समय के हिसाब से देखें तो 2 लाख रुपये से ज्यादा है. इसका फ्लिप लिड और कमाल की डिजाइन की वजह से इस फोन के करीब 60 मिलियन यूनिट्स बिके हैं.

3/5

नोकिया 8210: साल 1999 में आया ये स्मार्टफोन भी काफी पॉपुलर हुआ करता था और आज भी इस फोन की काफी पूछ है. इसमें न GPRS है न NFC, न वाईफाई है न ब्लूटूथ और फिर भी इसे यूजर्स बहुत पसंद करते थे. 

4/5

सीमेन्स S10: आपको बता दें कि ये दुनिया का पहला फोन है जिसका रंग हरा था. इसें रेड, ग्रीन, ब्लू और व्हाइट रंग डिस्प्ले किये जा सकते थे. इसे बहुत तो नहीं पसंद किया गया लेकिन इसका नाम आउटडेटेड मोबाइल फोन्स में जरूर लिया जाता है. 

5/5

नोकिया 8110: 145 ग्राम का ये मोबाइल फोन नोकिया का पहला ऐसा फोन था जिसमें एक क्लियर मोनोक्रोम ग्राफिक एलसीडी डिस्प्ले दिया गया था. आपको बता दें कि आज के समय में लोग इसे 'मैट्रिक्स फोन' के नाम से जानते हैं और ये भी अपने जमाने में काफी ज्यादा लोकप्रिय हुआ करता था. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link