PUBG Mobile का APK फाइल डाउनलोड करना illigal नहीं, यहां जानें कैसे करें Download

PUBG Mobile को भले भारत में बैन किया गया है. लेकिन केंद्र सरकार ने साफ कर दिया है कि PUBG Mobile Kr सुरक्षित है और इसके APK File को डाउनलोड करना गैरकानूनी नहीं है. हाल ही में PUBG Mobile का नया 1.2 updade भी रिलीज हो चुका है. तो देर किस बात की? आइए फटाफट जानिए कैसे करें नया गेम डाउनलोड...

Jan 22, 2021, 13:15 PM IST
1/5

Illigal नहीं है PUBG Mobile Kr का APK Link

हमारी सहयोगी dnaindia.com के मुताबिक केंद्र सरकार ने साफ कर दिया है कि PUBG Mobile Global का APK Download link, जो एक को कोरियन वर्जन है, सुरक्षित लिंक है. भारत सरकार ने इस फाइल को गैरकानूनी नहीं माना है (PUBG APK File is not illigal).

2/5

भारत में रीलॉन्च की हो रही तैयारी

PUBG Mobile India के नाम से भारत में रीलॉन्च (PUBG Mobile India Relaunch) की तैयारी हो रही है. कंपनी ने अपने ऑफिशियल फेसबुक और ट्विटर पेज से इस बात की घोषणा की है. हालांकि पिछले दो महीनों से इस पर कोई अपडेट नहीं है.

 

3/5

PUBG Mobile India का APK Link Kr 1.2 रिलीज

इस बीच टेक साइट trak.in का कहना है कि PUBG Mobile India के कोरियन वर्जन का नया 1.2 वर्जन आ चुका है. आप इसका APK Link आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.

4/5

ऐसे करें APK Link 1.2 डाउनलोड

- सबसे पहले https://www.tap.io/mobile पर क्लिक करें - अब यहां PUBG Mobile Koria सर्च करें - फाइल को डाउनलोड करें - डाउनलोड होने के बाद Open बटन दबाएं

5/5

APK लिंक के लिए मोबाइल की सेटिंग

बताते चलें कि आपके मोबाइल में बिना सेटिंग चेंज किए APK File डाउनलोड करना आसान नहीं है. सबसे पहले Settings में जाएं. यहां Safety and Privacy पर टैप करें. अब यहां आपको Allow Installation from Unknown Sources को सेलेक्ट करना होगा.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link