PUBG Mobile: भारत ही नहीं अन्य देशों में भी है ये गेम बैन, देखें List

PUBG Mobile को लेकर आए दिन कई खबरें आती रहती हैं. अगर आपको लगता है कि सिर्फ भारत में ही PUBG Mobile (PlayerUnknown`s Battlegrounds) बैन है तो आप गलत सोच रहे हैं. आइए देखते हैं उन देशों की लिस्ट जहां ये सबसे पॉपुलर गेम बैन है.

Mar 25, 2021, 13:36 PM IST
1/5

भारत में पिछले साल हुआ था बैन

भारत-चीन सीमा विवाद के बाद PUBG Mobile को पिछले साल सितंबर महीने में बैन किया गया था. हालांकि अभी भी इस गेम को डेस्कटॉप पर खेला जा सकता है.

2/5

अफगानिस्तान में भी बैन है PUBG Mobile

sportskeeda के मुताबिक PUBG Mobile को हमारे पड़ोसी देश अफगानिस्तान में भी बैन किया गया है. यहां की सरकार ने कुछ शिकायतों के बाद इस गेम को बैन करने का फैसला लिया था.

3/5

इन तीन देशों में New State का नहीं हो रहा प्री-रजिस्ट्रेशन

खबरों के मुताबिक PUBG Mobile का नया गेम New State लॉन्च होने वाला है. लेकिन भारत, चीन और वियतनाम के एंड्रॉयड यूजर्स इस गेम के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन (Pre-Registration) नहीं करा सकते.

4/5

भारत में दोबारा लॉन्च करने की हो रही हैं कोशिशें

रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि PUBG Mobile चलाने वाली कंपनी Krafton भारत सरकार से इसे दोबारा लॉन्च करने को लेकर बातचीत कर रही है.

5/5

भारत में दोबारा लॉन्च को लेकर हैं सुगबुगाहट

हाल ही में PUBG Mobile ने भारत में एक नौकरी निकाली है. इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी जल्द इस गेम को दोबारा लॉन्च कर सकती है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link