Sheesh Mahal Row: शीशमहल को लेकर भाजपा का नया दावा, सिर्फ टीवी खरीद में ही हुआ 60 लाख से अधिक का घोटाला
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2594118

Sheesh Mahal Row: शीशमहल को लेकर भाजपा का नया दावा, सिर्फ टीवी खरीद में ही हुआ 60 लाख से अधिक का घोटाला

Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी (आप) और उसके नेता अरविंद केजरीवाल पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एक नया आरोप लगाया है. भाजपा का कहना है कि केजरीवाल के मुख्यमंत्री रहते हुए उनके सरकारी बंगले में टीवी खरीदने के नाम पर 60 लाख रुपए का घोटाला हुआ है.

Sheesh Mahal Row: शीशमहल को लेकर भाजपा का नया दावा, सिर्फ टीवी खरीद में ही हुआ 60 लाख से अधिक का घोटाला

Delhi Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के बीच आम आदमी पार्टी (आप) और उसके नेता अरविंद केजरीवाल पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एक नया आरोप लगाया है. भाजपा का कहना है कि केजरीवाल के मुख्यमंत्री रहते हुए उनके सरकारी बंगले में टीवी खरीदने के नाम पर 60 लाख रुपए का घोटाला हुआ है.

घोटाले का आरोप
भाजपा के नेता प्रवेश वर्मा ने एक्स पर दावा किया है कि 4 लाख रुपए में मिलने वाले टीवी सेट को 10 लाख से अधिक में खरीदा गया. इसके साथ ही, उन्होंने कहा कि 10 टीवी की खरीद पर 60 लाख का कमीशन लिया गया. यह आरोप सीधे तौर पर केजरीवाल पर लगाया गया है कि उन्होंने इस घोटाले में अपनी तिजोरी भरी.

ये भी पढ़ें: केजरीवाल ने PM को लिखा पत्र, जाटों को केंद्र की OBC सूची में शामिल करें

केजरीवाल का बचाव
प्रवेश वर्मा ने लिखा कि केजरीवाल ने अपने 'शीशमहल' में 85 इंच के 10 टेलीविजन लगवाए थे, जिनका पूरा खर्च PWD विभाग ने उठाया. उन्होंने यह भी कहा कि एक टीवी की कीमत 10 लाख 57 हजार बताई गई, जबकि बाजार में वही टीवी 4 लाख रुपए में उपलब्ध था. वर्मा ने कहा कि केजरीवाल ने हर टीवी की खरीद पर 6 लाख से अधिक का कमीशन लिया. उनका यह आरोप है कि केजरीवाल खुद को ईमानदार बताने के बावजूद महाभ्रष्टाचारी हैं और उनके भ्रष्टाचार के सबूत जनता के सामने हैं.

चुनावी रणनीति
यह आरोप चुनावी माहौल में भाजपा द्वारा केजरीवाल की छवि को धूमिल करने के लिए उठाया गया है. भाजपा का कहना है कि केजरीवाल आम आदमी की बात करते हुए खुद भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. इस मामले ने चुनावी चर्चा को और गरमा दिया है. प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल ने 60 लाख से अधिक का घोटला तो सिर्फ 10 टेलीविजनों की खरीद में कर दिया. पूर्व सांसद ने कहा कि अपने आप ईमानदार कहने वाले केजरीवाले के भ्रष्टाचार की सच्चाई शीशे की तरफ साफ है और सब सबूतों के साथ जनता के सामने है. केजरीवाल ब्लू वैगन-आर में बैठ कर खूद को आम आदमी कहकर सत्ता में आए थे और आज जो टीवी दुकान पर नहीं मिल रहा वो लगवा रहे हैं. 

 

Trending news