आ गया PUBG Mobile Relaunch पर New Update, खुश हो सकते हैं आप
क्या भारत में PUBG Mobile दोबारा लॉन्च होगा? ये एक ऐसा सवाल है जिसका जवाब कोई नहीं दे रहा है. लेकिन PUBG Mobile को लेकर एक नया अपडेट आ गया है. इस खबर को पढ़कर आप खुश हो सकते हैं.
Krafton सरकार से कर रही बातचीत
हमारी सहयोगी वेबसाइट bgr.in के मुताबिक कोरियन कंपनी Krafton ने PUBG Mobile को भारत में दोबारा लॉन्च करने के लिए भारत सरकार से बातचीत शुरू कर दी है.
भारत में किसी भी हाल में लॉन्च करना चाहती है कंपनी
रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी भारत में हर हाल में PUBG Mobile को दोबारा लॉन्च करना चाहती है.
भारत सरकार की मंजूरी का हो रहा इंतजार
कंपनी ने बताया है कि PUBG Mobile को लेकर कंपनी ने अपनी बात सरकार के समक्ष रखी है. अब सिर्फ भारत सरकार की ओर से मंजूरी का इंतजार हो रहा है.
New State भारत में नहीं होगा लॉन्च
कंपनी से साफ कर दिया है कि फिलहाल भारत में सिर्फ PUBG Mobile का पुराना वर्जन ही Relaunch करने की योजना है. जल्द रिलीज होने वाले New State को फिलहाल भारत में लॉन्च नहीं किया जाएगा.
सितंबर महीने में हुआ था PUBG Mobile Banned
बताते चलें कि भारत-चीन सीमा विवाद के बाद केंद्र सरकार ने सितंबर महीने में PUBG Mobile को बैन कर दिया था.