आ गया PUBG का beta version 1.2, फटाफट जानें रजिस्ट्रेशन का तरीका

PUBG Mobile ने फैसला किया है कि India में इस गेम का अलग वर्जन लॉन्च किया जाएगा. हालांकि अभी तक कंपनी ने PUBG Relaunch Date को लेकर कोई घोषणा नहीं की है.

Dec 09, 2020, 13:25 PM IST
1/5

जल्द आने वाला है अपडेट

टेक साइट rmupdate के अनुसार PUBG Mobile बहुत जल्द गेम के लिए नया बीटा वर्जन अपडेट (Beta Version Update) करने वाला है. नए अपडेट को PUBG Mobile Beta 1.2 नाम दिया गया है. 

2/5

नए अपडेट का नाम Metro Royale Mode

प्राप्त जानकारी के मुताबिक PUBG Mobile ने अपने नए 1.2 बीटा वर्जन का नाम Metro Royale Mode रखा है.

3/5

सिर्फ साउथ एशिया और नॉर्थ अमेरिका में मिलेगा अपडेट

रिपोर्ट के मुताबिक PUBG Mobile ने नए बीटा वर्जन को सिर्फ साउथ एशिया और नॉर्थ अमेरिका में ही जारी करने का फैसला किया है.

4/5

ऐसे करें डाउनलोड

-सबसे पहले GameExp पर जाएं और PUBG Mobile Beta Testing पर रजिस्ट्रेशन कराएं.  -Apply for Test पर टैप करें -पूछे गए सवालों के जवाब दें, इसमें आपका PUBG Mobile आईडी और मोबाइल नंबर बताना होगा -अब सबमिट बटन दबा दें

5/5

भारत में आएगा अलग वर्जन

PUBG Mobile ने फैसला किया है कि भारत में इस गेम का अलग वर्जन लॉन्च किया जाएगा. हालांकि अभी तक कंपनी ने PUBG Relaunch Date को लेकर कोई घोषणा नहीं की है.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link