Samsung के 200MP कैमरे वाले Smartphone को देखकर झूम उठेगा दिल, आप भी कहेंगे- बोले तो झक्कास
Samsung ने मोस्ट अवेटेड S23 सीरीज को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है. सीरीज के तीन वेरिएंट (Galaxy S23, S23+ और S23 Ultra) पेश हुए हैं. Galaxy Unpacked Event में S23 Ultra स्टार ऑफ द शो निकला. फोन एक हाई-रिजॉल्यूशन 200MP प्राइमरी कैमरा और क्वालकॉम के नवीनतम और सबसे बड़े स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 द्वारा संचालित होता है. आइए जानते हैं Samsung Galaxy S23 Ultra की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स...
Samsung Galaxy S23 Ultra Design
Samsung Galaxy S23 Ultra के डिजाइन में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिले हैं. यह काफी हद तक Galaxy S22 Ultra की तरह ही दिख रहा है. फोन को कॉर्नर में शार्प कॉर्नर्स मिलते हैं और S Pen भी मिलता है.
Samsung Galaxy S23 Ultra Specifications
Galaxy S23 Ultra बेस्ट डिस्प्ले, बेस्ट कैमरा और फास्टेंस्ट चिप के साथ आता है. फोन में QHD+ रिजॉल्यूशन के साथ 6.8-इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है. स्मार्टफोन का डिस्प्ले 2,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस प्राप्त कर सकता है. पैनल कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन के साथ आता है. यानी फोन आसानी से नहीं टूटेगा. फोन Snapdragon 8 Gen 2 द्वारा संचालित होता है. जिसमें 12GB तक रैम और 1TB तक का इंटरनल स्टोरेज मिलता है.
Samsung Galaxy S23 Ultra Camera
Samsung का यह सबसे शानदार कैमरे वाला फोन माना जा रहा है. फोन में क्वाड कैमरा सेटअप मिलता है. जिसमें सबसे बड़ा 200MP का ISOCELL HP2 सेंसर है. मुख्य सेंसर के साथ 12MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 10MP का टेलीफोटो लेंस और 10MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा भी है. सेल्फी के लिए हैंडसेट में फ्रंट में 12MP का कैमरा मिलता है.
Samsung Galaxy S23 Ultra Battery
S23 Ultra में 45W वायर्ड और 10W वायरलेस चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी है. रिवर्स चार्जिंग के लिए भी सपोर्ट है. स्मार्टफोन आउट ऑफ द बॉक्स Android 13-आधारित One UI 5 चलाता है.
Samsung Galaxy S23 Ultra Price
Galaxy S23 Ultra 17 फरवरी से शुरू होने वाले विभिन्न चैनलों के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा. स्मार्टफोन का आधार 8/256 जीबी वेरिएंट यूएस में 1,200 डॉलर पर बिकेगा. फोन को चार रंग (Phantom Black, Cream, Green और Lavender) में पेश किया जाएगा.