Samsung ने अपने नए स्मार्टफोन को लेकर iPhone से किया ट्वीट, सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे उड़ा मजाक

नई दिल्ली: सैमसंग (Samsung) ने अपने नए स्मार्टफोन गैलेक्सी एस21 (Galaxy S21) के प्रमोशन के दौरान अपनी प्रतिद्वंद्वी कंपनी आईफोन (iPhone) से ट्वीट कर दिया. यह गड़बड़ी सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रही है और सैमसंग का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है.

1/6

क्या है पूरा मामला

सैमसंग मोबाइल यूएस (Samsung Mobile US) के आधिकारिक हैंडल से आगामी स्मार्टफोन गैलेक्सी एस21 को लेकर एक पोल शेयर किया गया, जो आईफोन से ट्वीट किया गया था.

2/6

कैसे हुआ खुलासा

दरअसल, पोस्ट किए गए पोल के नीचे 'ट्विटर फॉर आईफोन' लिखा था, जिसका मतलब है कि ट्वीट आईफोन से किया गया है. हालांकि बाद में सैमसंग ने ट्वीट को डिलीट कर दिया.

3/6

ट्विटर के इस फीचर से नफरत

एक यूजर ने लिखा, 'मोबाइल कंपनियों और उनके ब्रांड एंबेसडर को ट्विटर के इस फीचर से बुरी तरह नफरत होनी चाहिए.'

4/6

आईफोन सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन

एक यूजर ने लिखा, 'फनी, क्योंकि आईफोन हर साल सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन है.'

5/6

सैमसंग को दोष नहीं दे सकते

एक अन्य यूजर ने लिखा, 'उन्हें पता है कि आईफोन (iPhone) बेहतर है. उन्हें दोष नहीं दे सकते.'

6/6

सैमसंग कर्मचारी भी यूज नहीं करते अपना फोन

एक यूजर ने लिखा, 'सैमसंग के कर्मचारी भी... सैमसंग का फोन इस्तेमाल नहीं करते.'

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link